परफेक्ट 8 पैक एब्स, खून और पसीनें में लथपथ बॉडी, बड़े और बिखरे बाल, माथे पर लाल पट्टा बांधे हुए और साथ में एक टैग लाइन- 'किस्मत बड़ी कुत्ती चीज है, कभी भी पलट सकती है.'
हाल ही में फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की टीम ने एक हिंदी पोस्टर लॉन्च किया है. ऑडियंस के बीच इसे इस कदर पसंद किया कि इतनी पॉपुलेरिटी हैप्पी न्यू ईयर के किसी और पोस्टर ने नहीं बटोरी.

पोस्टर बनाया ही इस तर्ज पर गया है कि वो दर्शकों को ये सोचने पर मजबूर कर देता है कि आखिर इस फिल्म में किंग खान का कैरेक्टर कैसा होगा. एक बात तो साफ है कि ये फिल्म सिर्फ एक टिपिकल सॉन्ग और डांस फिल्म की तरह नहीं है.
एक्साइटमेंट बढ़ रहा है. दीवाली भी नजदीक आ रही है. देखते हैं कितना दमखम है इस 'हैप्पी न्यू ईयर' की टीम में.