scorecardresearch
 

शाहरुख और चोट का रिश्ता है पुराना

अभिनेता शाहरुख खान के बाएं घुटने का गुरुवार को ऑपरेशन किया गया. दरअसल कई महीनों से शाहरुख घुटने के दर्द और सूजन से परेशान थे. शाहरुख को अलग-अलग वर्षों में कई बार इंजरी का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान के बाएं घुटने का गुरुवार को ऑपरेशन किया गया. दरअसल कई महीनों से शाहरुख घुटने के दर्द और सूजन से परेशान थे. शाहरुख को अलग-अलग वर्षों में कई बार इंजरी का सामना करना पड़ा है.

आइये बता दें आपको -

साल 1996 में अपनी फिल्म 'इंग्लिश बाबू देसी मैम' की शूटिंग के दौरान शाहरुख को 3 पसलियों में चोट आई थी.

साल 1997 में फिल्म 'कोयला' की शूटिंग के दौरान शाहरुख के घुटने में चोट आई थी. शूटिंग खत्म करने के बाद उन्होंने ऑपरेशन करवाया था.

साल 1998 में शाहरुख के दायें पंजे में उस वक्त चोट लगी थी जब वह 'दिल से' फिल्म के लिए एक पंजे पर उछलने का शॉट दे रहे थे.

साल 1998 में ही फिल्म 'डुप्लीकेट' के लिए पहनी हुई ड्रेस की वजह से शाहरुख के सीने पर चोट आई थी. जिसकी वजह से उनके टांके भी लगाए गए थे.

साल 2001 में फिल्म 'वन टू का फोर' की शूटिंग के दौरान शाहरुख के दायें टखने में चोट लगी थी.

साल 2003 में फिल्म 'शक्ति-द पावर' की शूटिंग के दौरान शाहरुख की पीठ में चोट लगी थी.

Advertisement

साल 2010 में फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में कैमियो रोल करने के दौरान बाएं कंधे में चोट लगी थी.

साल 2010 में ही 'माय नाम इज खान' की शूटिंग के दौरान बाएं कंधे का दर्द असहनीय होने की वजह से शाहरुख को ऑपरेशन करवाना पड़ा था.

साल 2011 में फिल्म 'Ra.One' की शूटिंग के दौरान दायें कंधे में चोट लगी और बड़ा ऑपरेशन किया गया था.

साल 2013 में फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग के दौरान दायें कंधें में ज्यादा दर्द होने की वजह से दोबारा ऑपरेशन किया गया.

साल 2014 में 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग के दौरान एक दरवाजा सर पर गिरने की वजह से शाहरुख के चोट लगी थी.

अभी 2015 में बाएं घुटने का ऑपरेशन किया गया है.

शाहरुख को जून के महीने में अपनी प्रोडक्शन की फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग भी करनी है.आशा है किंग खान हमेशा की तरह जल्दी ही ठीक होकर शूटिंग पूरी करेंगे

 

Advertisement
Advertisement