एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने शुक्रवार बेटी को जन्म दिया है. इस खबर से पूरे परिवार में खुशी
की लहर दौड़ गई है. इस खुशी के मौके पर शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने कहा कि वह हमेशा से पोती ही चाहती
थीं और वह खुश हैं कि उनके बेटे की पहली संतान बेटी है.
नीलिमा ने कहा, 'यह पहला बच्चा है. मैं दादी बन गई हूं. यह नया दौर है और मैं बता नहीं सकती कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं. मैं पोती ही चाहती थी, इसलिए काफी उत्साहित हूं और भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. मेरे दो बेटे और एक पोती है.'
शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने शुक्रवार शाम बेटी को जन्म दिया. शाहिद ने ट्विटर के जरिए प्रशंसकों और दोस्तों से यह खबर शेयर की.
She has arrived and words
fall short to express our happiness. Thank you for all your
wishes.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) August 26, 2016
नीलिमा ने कहा, 'मैं सभी की शुभकामानाओं के लिए आभारी हूं. मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं. मेरी पोती बहुत सुंदर है. उसके माता-पिता भी बहुत खुश हैं.'