scorecardresearch
 

'सुपर 30' के संस्थापक आनंद पर बन रही फिल्म में शाहिद होंगे लीड एक्टर

विकास की फिल्म 'सुपर 30' की स्क्रिप्ट शाहिद कपूर को बहुत पसंद आई है और असल जिंदगी से प्रेरित इस फिल्म में वो ही काम करेंगे.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

फिल्म 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल ने बहुत पहले ऐलान किया था कि वो 'सुपर 30' नाम की फिल्म बनाएंगे लेकिन तब हीरो कौन होगा ये तय नहीं था.

अब खबर है कि विकास की फिल्म 'सुपर 30'  की स्क्रिप्ट शाहिद कपूर को बहुत पसंद आई है और असल जिंदगी से प्रेरित इस फिल्म में वो ही काम करेंगे. हालांकि शाहिद और विकास दोनों अभी खामोश हैं.

'सुपर 30' एक जीवनी है बिहार के आनंद कुमार की जो गरीब तबके के बच्चों को आईआईटी की ट्रेंनिंग देते हैं और उनका हर स्टूडेंट अबतक सेलेक्ट हुआ है. निस्वार्थ भाव से काम करने वाले आनंद कुमार की जिंदगी बेहद दिलचस्प है और यही वजह है कि शाहिद कपूर इस फिल्म को करना चाहते हैं.

ये पहली बार होगा जब शाहिद असल जिंदगी पर आधारित किसी फिल्म का हिस्सा बनेंगे. शाहिद कपूर और निर्देशक विकास बहल की साथ में आखिरी फिल्म 'शानदार' थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

Advertisement
Advertisement