बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जल्द ही आपको बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे. बड़े पर्दे पर पहली बार आप शाहिद को बिना बाल के देखेंगे. विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' के लिए शाहिद गंजा होने पर राजी हो गए हैं.
शेक्सपियर के 'हेमलेट' पर आधारित होगी 'हैदर'
शाहिद का कहना है कि यह फैसला फिल्म के किरदार के लिए किया गया है. खबर है कि विशाल ने विलियम शेक्सपियर के 'हेमलेट' के आधार पर 'हैदर' की कहानी तैयार की है. 'आर..राजकुमार' के प्रमोशन में जुटे शाहिद ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह जायज है. मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो यह मुझे बहुत दिलचस्प लगी और मैं जब भी विशाल के साथ काम करता हूं तो कुछ चौंकाने वाला और कुछ अलग करने की कोशिश करता हूं.'
'अमेजिंग डायरेक्टर हैं विशाल भारद्वाज'
शाहिद ने यह भी कहा कि 2009 में विशाल भारद्वाज की फिल्म 'कमीने' में उनका किरदार सबसे अच्छा रहा. उन्होंने कहा, 'वह अमेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने मुझे 'कमीने' दी. कमीने में मेरा कैरेक्टर, मेरी अब तक की जिंदगी का सबसे प्रशंसनीय किरदार रहा. उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता है.' 'हैदर' में श्रद्धा कपूर भी मुख्य किरदार के तौर पर नजर आएंगी.