'हैदर' फिल्म के बाद अलग-अलग तरह की फिल्मों के ऑफर्स पाने वाले अभिनेता शाहिद कपूर से हमने कुछ खास बातचीत की. पेश हैं आपके लिए उसी के कुछ मुख्य अंश:
हैदर के बाद 'शानदार' का चयन कैसे हुआ?
विशाल भारद्वाज के बाद अब विकास बहल के साथ काम करूंगा. फिल्म मैंने हैदर की रिलीज से पहले साइन की थी.
विकास बहल और आलिया की क्या खासियत है?
वह बहुत ही हैप्पी फिल्म बनाते हैं. अगर आप क्वीन देखें तो पता चलता है कि कहानी एक ऐसी लड़की की है जो शादी के बगैर सुहागरात पर अकेले जाती है, लेकिन विकास ने उसे बेहतरीन तरीके से दर्शाया है. यह उनकी क्वॉलिटी है. तो शानदार भी काफी पॉजिटिव फिल्म है. आलिया भी बहुत ही टैलेंटेड ऐक्ट्रेस हैं. तो यंग ऐक्ट्रेस के साथ काम करने में अलग ही एनर्जी होती है. उनका एक नया नजरिया होता है.
पिताजी के साथ आप पहली बार स्क्रीन पर दिखाई देंगे?
जी हां, हमने कभी भी फ्रेम साथ में शेयर ने किया. वो मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. मेरी बहन 'सना कपूर' भी फिल्म में हैं, जिन्हे शॉट देते हुए देखना काफी इमोशनल पल था.
फिल्म में आप एक इन्सोम्नियाक (रात को नींद ना आने की बीमारी) का किरदार निभा रहे हैं. आपको असल जिंदगी में नींद आती है?
मुझे रात को कभी-कभी नींद नहीं आती. जब मैं मुंबई से बाहर रहता हूं तो जल्दी नींद आ जाती है, लेकिन जब मैं मुंबई में रहता हूं तो यह एक ऐसा शहर है. यहां देर तक नींद नहीं आती. कभी काम देर तक खत्म होता है. मुझे इन्सोम्निया की प्रॉब्लम है.
क्या यह कॉमेडी फिल्म है?
नहीं, सिर्फ कॉमेडी नहीं है. मैं इसे लव स्टोरी और रोमांस की फिल्म कहता हूं.
फिल्म में नाम काफी अलग है आपका?
हां, जगजीन्दर जोगिन्दर. यह जबान साफ करने के लिए नाम है. जल्दी-जल्दी बोलिए, आपको पता चल जाएगा.
अपनी सफलता का श्रेय किसी देंगे?
सब किस्मत की बात है. जब टाइम अच्छा होता है तो सब बढ़िया रहता है. आपकी मेहनत हमेशा से रहती है. आपकी चॉइस भी सही होनी चाहिए. हैदर के बाद लोग मेरे पास मुश्किल और अलग रोल ला रहे हैं. डायरेक्टर्स मुझे अब 'जब वी मेट' जैसा ही काम करने को नहीं कहते. वे अलग फिल्में भी लेकर आ रहे हैं. अब सिर्फ 'चॉकलेटी इमेज' नहीं रही.
आपने हैदर क्यों की थी?
मैंने खुद के भीतर के ऐक्टर की घुटन को देखते हुए हैदर की थी. उस वक्त मेरी फिल्में इतनी नहीं चल रही थी. लोग कहते थे कि और कमर्शियल फिल्में कर, लेकिन एक वक्त के बाद जब विशाल सर ने 'हैदर' ऑफर की तो मुझे डर था की वो काफी अलग फिल्म थी. मैं कैसे करूंगा? हैदर फिल्म को बनाना बहुत बड़ा चैलेंज था और जब फिल्म चली तो काफी सुकून आया. हैदर ने जो मेरे लिए किया है शायद ही किसी और फिल्म ने किया हो.
क्या आप विशाल भारद्वाज को अपना 'मेंटर' मानते हैं?
हां, बिल्कुल. विशाल सर ने जो रोल मुझे दिए हैं, वे काफी दिलचस्प रहे हैं. हैदर के बाद उन्होंने मुझे फिर से 'रंगून' में काम दिया है. हम दोनों काफी इमोशनल हैं और मुझे दुःख होगा अगर वो मेरे बगैर कभी फिल्म बनाएंगे.
शादी के बाद लाइफ बदली?
उतनी ही, जितनी बाकियों की बदलती है.
इस परिवर्तन को देखकर मीरा का क्या कहना है?
मीरा काफी परेशान थी. उन्होंने कहा 'मैं एक नार्मल लड़की हूं, न जाने क्यों इतना अटेंशन मिलता है. मैं अभी घर के सामान लेने के लिए मॉल गई थी और वहां लोग मुझे रुक-रुक कर देखने लगे. फिर मैं वापस चली आई.' मीरा को इन सब चीजों की आदत ही नहीं है, लेकिन मुझे तो आदत हो गई है.
क्या कभी भविष्य में मीरा भी फिल्मों में आएंगी?
नहीं. मीरा मेरी बीवी हैं, इसका मतलब यह नहीं है की वह ऐक्ट्रेस ही बनेंगी. भविष्य का नहीं पता, लेकिन मैं एक बात कन्फर्म करता हूं की मीरा ऐक्टर नहीं बनेंगी.
क्या मीरा को इस बात का दुःख है की वो आपके साथ बाहर शॉपिंग करने नहीं जा पातीं?
हां, उसको धीरे-धीरे पता चलेगा कि वह कहां फंस गई है. वह काफी नार्मल हैं. अभी तक वह कॉलेज में थी, तो कभी-कभी फिल्में देख लेती थी.
घर में क्या-क्या बदलाव आए हैं?
शादी के बाद अब घर में दो लोग हैं. बिस्तर आधा शेयर करता हूं और घर में 49 % का शेयर होल्डर हूं.
ईशान भी फिल्मों में आ रहे हैं?
वह अभी 19 साल का है. काफी छोटा है. मैंने 22 में शुरू किया था. ईश्वर की कृपा है कि उसको लोग देख रहे हैं. मुझे तो अपने टाइम में काफी ऑडिशन देने पड़े थे.
रंगून की क्या तैयारियां हैं?
मुझे उन्होंने कहा कि दाढ़ी उगाओ. फिर लुक निर्धारित होगा. नवंबर में सबसे पहले वह कंगना और सैफ के साथ काम शुरू करेंगे. फिर मैं उन्हें दिसंबर में जॉइन करूंगा.
गुलाम अली के शो को कैंसिल होने को किस तरह से देखते हैं?
मुझे ज्यादा तो नहीं पता है, लेकिन सुनकर बड़ा आश्चर्य हुआ है.
बीफ बैन को कैसे देखते हैं?
देखिए अगर हम किसी और देश जाएं और वहां अगर आपको 'पराठा' या कोई और खाना खाने के लिए मना किया जाए तो आप कैसा महसूस करेंगे? तो हमें उस तरह से सोचना चाहिए. मैं शाकाहारी हूं, अंडा भी नहीं खाता.