scorecardresearch
 

शाहिद ने शेयर की बेटी मीशा की पहली तस्वीर

शाहिद कपूर एक बेटी के पिता तो बन गए हैं लेकिन वो कभी भी मीडिया में मीशा की तस्वीर आने नहीं देते. लेकिन शनिवार को खुद शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी मीशा की तस्वीर पोस्ट की है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

अगस्त में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एक बेटी के पिता बने थे. लेकिन शाहिद कभी भी अपनी बेटी मीशा की तस्वीर मीडिया में नहीं आने देते.

शाहिद , मीरा और मीशा को कई बार एक साथ देखा गया है लेकिन शाहिद इस बात के लिए हमेशा सतर्क रहते हैं कि उनकी बेटी की तस्वीर कोई ले ना पाए. लेकिन अब खुद शाहिद ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट की है.

हालांकि तस्वीर में मीशा के चेहरा नहीं दिख रहा, उसके सिर्फ क्यूट पैर ही दिख रहे हैं.

Mi-shoe ❤️

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

साथ ही कुछ दिनों पहले शाहिद ने मीरा संग एक तस्वीर शेयर करते हुए केप्शन दिया था, 'लाइफ'.

#life

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

Advertisement

फिल्मों की बात करें तो शाहिद 2017 में विशाल भारद्वाज की 'रंगून' में सैफ अली खान और कंगना रनोट के साथ दिखेंगे. इसके साथ शाहिद आजकल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में भी बिजी हैं.

Advertisement
Advertisement