अगस्त में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एक बेटी के पिता बने थे. लेकिन शाहिद कभी भी अपनी बेटी मीशा की तस्वीर मीडिया में नहीं आने देते.
शाहिद , मीरा और मीशा को कई बार एक साथ देखा गया है लेकिन शाहिद इस बात के लिए हमेशा सतर्क रहते हैं कि उनकी बेटी की तस्वीर कोई ले ना पाए. लेकिन अब खुद शाहिद ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट की है.
हालांकि तस्वीर में मीशा के चेहरा नहीं दिख रहा, उसके सिर्फ क्यूट पैर ही दिख रहे हैं.
साथ ही कुछ दिनों पहले शाहिद ने मीरा संग एक तस्वीर शेयर करते हुए केप्शन दिया था, 'लाइफ'.
फिल्मों की बात करें तो शाहिद 2017 में विशाल भारद्वाज की 'रंगून' में सैफ अली खान और कंगना रनोट के साथ दिखेंगे. इसके साथ शाहिद आजकल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में भी बिजी हैं.