एक्टर शाहिद कपूर का टैलेंट किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने विवाह, कमीने, पद्मावत, हैदर और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उनकी पिछली बड़ी हिट संजय लीला भंसाली की पद्मावत थी. जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. इसमें शाहिद राजा रतन सिंह राजपूत के रोल में दिखे. हालांकि उन्होंने करियर में कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. इन्ही में से तीन फिल्में करने का एक्टर को पछतावा भी है.
Famously Filmfare को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी ऐसी 3 फिल्मों के नामों का खुलासा किया. सबसे पहले उनकी लिस्ट में ''शानदार'' मूवी थी. इसमें वे आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे. मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. दूसरी फिल्म के बारे में बताते हुए एक्टर ने ''चुप चुप के'' का नाम लिया. 2006 में आई प्रियदर्शन की इस फिल्म में वे करीना कपूर के अपोजिट थे.
View this post on Instagram
तीसरी फिल्म का नाम है ''वाह! लाइफ हो तो ऐसी''. उन्होंने कहा- 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' को बनाते समय हमें ऐसा लगा था कि ये इंटरनेशनल फिल्म होगी. लेकिन हमारे पासे वैसे कंप्यूटर ग्राफिक्स नहीं थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें, पिछले साल एक्टर की बत्ती गुल मीटर चालू रिलीज हुई थी. इसमें वे श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इन दिनों वे तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह में काम कर रहे हैं. इसमें शाहिद के साथ कियारा आडवाणी होंगी. मूवी में एक्टर का रफ लुक देखने को मिलेगा. अर्जुन रेड्डी साउथ में काफी हिट साबित हुई थी. फैंस एक्टर की अगली रिलीज से लिए बेहद एक्साइटेड हैं.