scorecardresearch
 

ट्विटर पर शाहरुख खान ने दिए अपने फैन्स को मजेदार जवाब

शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फैन्स के लिए #AskSRK राउंड की शुरुआत की और इसके शुरू होते ही सवालों की झड़ी लग गई. शाहरुख ने भी सवालों के मजेदार जवाब दिए.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

शाहरुख खान की नींद अचानक रात में खुल गई और उन्होंने अगले 15 मिनट के लिए ट्विटर पर लोगों के सवालों का जवाब देने का सोचा.

उनके फैन्स को इससे बड़ी खुशी और क्या मिल सकती थी और ट्विटर पर सवालों की बाढ़ सी आ गई. शाहरुख ने भी 15 मिनट से बढ़ाकर सेशन 1 घंटे के लिए कर दिया. इस दौरान शाहरुख ने कई फनी जवाब दिए.

अब Jio सिम बेच रहे हैं शाहरुख खान, जानें इससे पहले और क्या बेच चुके हैं...

 

शाहरुख से आर्यन की गर्लफ्रैंड्स के बारे में भी पूछा गया. शाहरुख ने कहा, 'हम अपनी-अपनी गर्लफ्रैंड्स को अपने तक ही रखते हैं.'

 

हॉलीवुड सेलिब्रिटी किम कार्दाशियां के सेक्स-टेप के सवाल पर शाहरुख ने कुछ ये कहाः

Advertisement

 

शाहरुख से ये भी पूछा गया कि अभी तक उन्होंने कितने पोकेमॉन पकड़ लिए हैं:

 

जब उनसे पूछा गया कि कौन उनके चेहरे पर मुस्कान ले आता है, तो शाहरुख का जवाब था अबराम.

 

शाहरुख के कुछ और मजेदार ट्वीटस भी देखिए:

 

 

 

Advertisement
Advertisement