हिन्दी फिल्मों के कलाकार शाहरुख खान और काजोल से मिलने की ख्वाहिश लिये सीमा पार करने वाला 22 साल का पाकिस्तानी युवक 22 महीने भारतीय जेल में बिताकर स्वदेश लौट आया. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले के मिंगोरा निवासी अब्दुल्ला को भारतीय अधिकारियों ने 28 मई 2017 को उस समय गिरफ्तार कर लिया था जब वह वाघा सीमा गेट पर हर शाम होने वाली ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह में शामिल होने आया था.
समारोह के बाद उसने ‘जीरो लाइन’ पार की और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को बताया कि वह शाहरुख और काजोल से मिलना चाहता है. अधिकारियों ने कहा कि उसे नयी दिल्ली के पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा जारी आपातकालीन यात्रा प्रमाणपत्र के आधार पर अटारी-वाघा सीमा के जरिये बुधवार को स्वदेश वापस भेजा गया.
Thank u all from the bottom of our hearts for making #ZeroDay so special... https://t.co/3ypCFSElGD pic.twitter.com/1k6dbZBcGm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 21, 2018
Thank You! U took out time from ur holidays. Please give my love to Preeti & sorry to pull u away from her. https://t.co/Xb1KjcSMF2
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 27, 2018
Pyaar mein taare tod leta hai, zara chaand ko sambhaal ke rakhna!
Feel the magic of love this Christmas!
Watch: https://t.co/qx7UPl7KC5#ChristmasWithZero@AnushkaSharma #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 25, 2018
अपने घर पहुंचने पर उसके रिश्तेदारों, पड़ोसियों, मित्रों और शुभचिंतकों ने माला पहनाकर उसका स्वागत किया. स्वात के स्थानीय मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि वह शाहरुख और काजोल का बहुत बड़ा प्रशंसक है और उसने कलाकारों से मिलने के लिए सीमा पार की थी.
Katrina Kaif के कारण Ranbir Kapoor ने नहीं देखी Zero?
उसने कहा, ‘‘भारत के सीमा सुरक्षा बल ने मुझे गिरफ्तार किया और एक थाने में स्थानान्तरित किया। इसके बाद मुझे केन्द्रीय कारागार अमृतसर भेजा गया.’’ उसने कहा, ‘‘मैंने जेल अधिकारियों के जरिये भाारत सरकार को पत्र लिखकर शाहरुख और काजोल से मिलने का इंतजाम करने का अनुरोध किया लेकिन मेरे आग्रह पर कोई जवाब नहीं मिला.’’ हालांकि, अब्दुल्ला ने पाकिस्तानी नागरिकों से भारत में गैरकानूनी तरीकों से प्रवेश नहीं करने की अपील की.