हर साल शाहरुख खान अपने घर मन्नत में धूमधाम से ईद मनाते हैं. इस दिन हजारों की भीड़ उनके घर के सामने इकट्ठा होती है, लेकिन इस साल शाहरुख के फैंस के लिए बुरी खबर है. खबरों के मुताबिक, शाहरुख इस साल अपने घर पर ईद नहीं मनाएंगे.
बॉलीवुडलाइफ के मुताबिक, शाहरुख ईद के दिन यूएस में अपनी फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में बिजी रहेंगे. इसी कारण वो मुंबई में ईद नहीं मना पाएंगे.
Zero टीजर: शाहरुख खान को गोद में उठाकर नाचे सलमान, बोले- ईद मुबारक
शाहरुख हर साल एंटरटेंमेंट जर्नलिस्ट्स को अपने घर बुलाते हैं और उन्हें बहुत लजीज पकवान खिलाते हैं. शाहरुख और अबराम घर की छत पर आकर फैंस का अभिवादन भी करते हैं, लेकिन इस साल यह नजारा देखने को नहीं मिलेगा.
जीरो टीजर में सलमान-शाहरुख संग कटरीना को देखा आपने?
शाहरुख की फिल्म 'जीरो' का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म में शाहरुख बौने के रोल में हैं. उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी फिल्म में लीड रोल में हैं.