scorecardresearch
 

ट्विटर पर शाहरुख ने दिखाई 'स्लैम! द टूर' की झलक

स्टेज शो और परफॉर्मेंस की जब भी बात आती है, शाहरुख की फैन फोलोविंग का कोई मुकाबला नहीं. अब तो शाहरुख एक और बड़े स्तर पर शो करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की स्टारकास्ट के साथ शाहरुख करेंगे 'स्लैम! द टूर' नामक शो
फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की स्टारकास्ट के साथ शाहरुख करेंगे 'स्लैम! द टूर' नामक शो

स्टेज शो और परफॉर्मेंस की जब भी बात आती है, शाहरुख की फैन फोलोविंग का कोई मुकाबला नहीं. अब तो शाहरुख एक और बड़े स्तर पर शो करने जा रहे हैं.

अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की स्टारकास्ट के साथ वो 'स्लैम! द टूर' नामक शो करेंगे जो सितंबर से शुरू होगा. 19 सितंबर को ह्यूस्टन के टोयोटा सेंटर से शुरू होने वाले इस शो में शाहरुख के साथ-साथ फिल्म की डायरेक्टर फरहा खान अौर को-स्टार दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और ताहा शाह भी होंगे. शो में यूथ इंट्रेस्ट के उदे्श्‍य से यो यो हनी सिंह , मलाइका अरोड़ा खान और बेबी डॉल फेम कनिका कपूर भी शामिल हैं.

ये शो हॉलीवुड की हिट फिल्म 'ओशियंस इलेवन' से प्रेरित बताया जा रहा है और दिवाली पर रिलीज होने को तैयार खड़ी फिल्म के लिए यह एक जबरदस्त बेस बनेगा.

Advertisement
Advertisement