रणदीप हुड्डा और नंदना सेन स्टारर फिल्म 'रंग रसिया' रिलीज होने वाली है. फिल्म 2008 में ही बनकर तैयार थी. लेकिन उस वक्त फिल्म के ट्रेलर पर काफी बवाल हुआ था. दोबारा इसे 2011 में भी रिलीज किए जाने का प्लान बना, लेकिन फेल हो गया. अंतत: अब यह बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म लोगों के बीच दीवाली पर धमाका करने वाली है.
फिल्म 'रंग रसिया' 19वीं सदी के मशहूर चित्रकार राजा रवि वर्मा और उनकी प्रेमिका सुगंधा पर आधारित है. इस फिल्म को पेन इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. केतन मेहता ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.
बताया जा रहा है कि रणदीप हुड्डा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने इसे रिलीज करने की हिम्मत जुटाई है. समीक्षकों ने फिल्म 'हाइवे' में रणदीप हुड्डा की एक्टिंग को सराहा था. रणदीप ने सलमान खान की फिल्म 'किक' में भी अहम भूमिका निभाई है.
सीता और द्रौपदी से प्रभावित है ‘रंग रसिया’: नंदना
फिल्म 'रंग रसिया' 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इसी दिन शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' रिलीज होगी. लेकिन 'रंग रसिया' के निर्माता इसे टक्कर नहीं मानते. फिल्म के प्रोड्यूसर जयंतीलाल गडा ने कहा, 'शाहरुख खान बड़े सितारे हैं और मैं उनसे मुकाबला नहीं कर रहा हूं. लेकिन फिल्म में ऐसा एंगल है जो इसे दीवाली पर रिलीज करने को सही ठहराता है'.
यह पूछे जाने पर कि दर्शकों को खींचने के लिए फिल्म में रणदीप और नंदना के बीच के अंतरंग दृश्यों का भी इस्तेमाल किया जाएगा तो गडा कहते हैं, “नहीं,ऐसी कोई योजना नहीं है. फिल्म के बारे में काफी कुछ लिखा जा चुका है और लोगों को पता है कि फिल्म किस बारे में हैं. हम दर्शकों को फिल्म के कंटेंट से खींचेंगे.”
फिल्म की हिरोइन नंदना सेन शादी के बाद न्यूयॉर्क में रह रही हैं. खबर है कि फिल्ममेकरों ने उन्हें भारत आने का बुलावा भेजा है ताकि वह फिल्म के प्रमोशन में शामिल हों.