scorecardresearch
 

शाहरुख खान ने कहा- अच्छा है अगर 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' बीजेपी की टैगलाइन बन जाए

शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' की जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस फि‍ल्म में कई साल बाद शाहरुख-काजोल की जोड़ी सामने आएगी.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान इस समय अपनी जिंदगी में कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं चाहते. वो इस समय पूरी शिद्दत से अपनी फिल्म 'दिलवाले' प्रमोट कर रहे हैं और खुशियां बांट रहे हैं.

शाहरुख ने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता अगर उनकी फिल्म का सॉन्ग 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' आगे चलकर अगले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की टैगलाइन बन जाए.

ट्विटर के जरिए शाहरुख ने कहा कि उनकी बोली कोई बात कोई भी इस्तेमाल कर सकता है, चाहे वो कोई पॉलिटिकल पार्टी हो या फिर कोई टीम या फिर कोई व्यक्ति विशेष.

'देश में असहिष्णुता नहीं है'
हाल ही में देशभक्ति के ऊपर उठे मसले पर शाहरुख ने कहा, 'यह बहुत ही दुखद है कि हर बार फिल्म रिलीज करने से पहले हमें साबित करना होता है कि हम देशभक्त हैं. मैं अपने बच्चों को धर्म से जुड़े फैसले लेना नहीं सिखाता. फिर भी लोग कई बार आपकी बात का दूसरा मतलब निकाल लेते हैं. लेकिन इसके बावजूद मैं यह नहीं मानता कि देश में असहिष्णुता नहीं है.'

Advertisement

'ऑडियंस दिलवाले से सीख लें'
फिल्म 'दिलवाले' के बारे में शाहरुख हंसते हुए बताते हैं कि रोहित शेट्टी की फिल्म करते वक्त आप उसकी अलग दुनिया में होते हैं. 'दिलवाले' में कार हैं पर कलाकार बेहतर हैं. रोहित ने एक बहुत सुन्दर फिल्म बनाई है. और इतने सालों बाद काजोल के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा. यह फिल्म रिलेशनशिप के बारे में है. हमें दूसरे लोगों की कमजोरियों को स्वीकारना चाहिए. हमें धैर्यवान और क्षमाशील होना चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि ऑडियंस फिल्म से यही सीख लेकर जाए.

Advertisement
Advertisement