शाहरुख खान ने पहले 6 पैक एब्स दिखाया. फिर 7 साल का वक्त लिया. अब 8 पैक एब्स में दिखेंगे. वैसे फराह खान की मानें तो उन्होंने 10 पैक्स का वादा किया था.
फराह खान के लिए शाहरुख ने कड़ी मशक्कत के बाद सिक्स पैक एब्स बनवाया. फिल्म 'ओम शांति ओम' के गाने दर्द-ए-डिस्कों में जमकर इसकी नुमाइश की. अब फराह खान की अगली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में शाहरुख खान एट पैक एब्स में इंट्री लेंगे. दूसरी खास बात, दोनों ही फिल्मों में दीपिका पादुकोण शाहरुख की हिरोइन हैं.
48 साल के हो चुके शाहरुख खान ने अपने इस लुक के लिए फराह खान, बेटे आर्यन और फिटनेस ट्रेनर प्रशांत का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट किया-
I feel shy to talk about my body,but this is only for @TheFarahKhan. Cos of @prashantsixpack my trainer for 20 yrs & Aryan for inspiring
me
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September
7, 2014
फराह खान ने शाहरुख खान का शुक्रिया अदा करते हुए उनकी एक और तस्वीर शेयर की है.
In case the last pic was 2small!Thank u @iamsrk for doing this Just 4 Me! N thank u @avigowariker 4 this stunning pic pic.twitter.com/DEEqEPtGI4
— Farah Khan (@TheFarahKhan) September 7, 2014
किक-बॉक्सर की तरह होगी शाहरुख की इंट्री
इसी लुक में शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में इंट्री होगी. आते ही शाहरुख खान एक फाइट क्लब में मारधाड़ करते दिखेंगे. फिल्म में शाहरुख खान ने ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो बॉस्टन से पढ़ाई पूरी कर के वापस लौटता है. लेकिन नौकरी नहीं मिलने पर वह पैसों के लिए किक बॉक्सिंग का सहारा लेता है. इसी बहाने वह दुश्मन (जैकी श्रॉफ) से बदला लेने के लिए लोगों को भी जुटाता है.
फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' दीवाली के दूसरे दिन यानी 24 अक्टूबर को रिलीज होगी.