scorecardresearch
 

अबराम को लेकर इमोशनल हुए शाहरुख खान, बोले- बॉलीवुड में नहीं आएगा मेरा बेटा

सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि वह अपने बेटे अबराम को बॉलीवुड में नहीं देखना चाहते जिसका वे खुद हिस्सा हैं. शाहरुख और गौरी के परिवार के सबसे छोटे सदस्य अबराम ने पिछले साल मई में सरोगेसी के जरिये जन्म लिया था.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि वह अपने बेटे अबराम को बॉलीवुड में नहीं देखना चाहते जिसका वे खुद हिस्सा हैं. शाहरुख और गौरी के परिवार के सबसे छोटे सदस्य अबराम ने पिछले साल मई में सरोगेसी के जरिये जन्म लिया था. शाहरुख ने कहा, 'मुझे खुलकर उसके बारे में बातचीत करने में खुशी नहीं होती. वह मेरा बच्चा है, किसी और का नहीं. अगर मैं आपको अपने घर में आने की अनुमति दूं तो आप घर आ सकते हैं और उसे देख सकते हैं.'

48 साल के शाहरुख ने अबराम के बारे में कहा, 'वह चकाचौंध के लिए नहीं बना है. मैं जिसका हिस्सा हूं, उसे सार्वजनिक जीवन के उस सर्कस का हिस्सा नहीं देखना चाहता. मैं सार्वजनिक जीवन का हिस्सा हूं, मेरे बच्चे नहीं.'

अबराम का जन्म गर्भावस्था के 34वें हफ्ते में हुआ था और उसका अधिकतर शुरुआती समय अस्पताल में ही बीता. शाहरुख ने कहा, 'यह उन कुछ चीजों में से एक है जिसने मुझे अपने करियर में असहज किया है कि आप जन्म लेने पर किसी बीमार बच्चे पर निशाना करते हैं और उसे मुद्दा बनाते हैं. मैं इसे शर्मनाक मानता हूं. मैं एक फिल्म स्टार हूं, मुझे शर्मिंदा करें, मेरे बच्चों को नहीं.'

हालांकि अभिनेता के दोनों बड़े बच्चे आर्यन और सुहाना मीडिया के लिए उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं लेकिन शाहरुख का कहना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों बड़े हो गए हैं और उनके साथ घूमते फिरते हैं. उन्होंने कहा कि अबराम अभी छोटा है. वह नहीं चाहते कि वह अभी चकाचौंध में आए.

Advertisement

'लिंग निर्धारण जांच कराने जैसी बेवकूफी नहीं कर सकता'
गौरतलब है कि अबराम के जन्म से पहले लिंग निर्धारण जांच की खबरें आईं थीं जिसे शाहरुख ने गलत बताया था. इस तरह की जांच देश में प्रतिबंधित है. शाहरुख ने कहा, 'जब मीडिया में सरोगेसी पर बात हो रही थी तो वह मुझे अच्छा नहीं लगा था. मुझे यह बहुत बुरा लगा था. मैंने लिंग निर्धारण जांच कराई जो कि बिल्कुल गलत था. मैं इतना शिक्षित हूं कि इस तरह की बेवकूफी का हिस्सा ना बनूं. वह जूझ रहा था. वह बीमार था और लोग लिंग निर्धारण को लेकर बातें कर रहे थे. केवल इस वजह से कि वह एक मशहूर फिल्म स्टार का बच्चा है.'

उन्होंने कहा, 'एक दिन वह बड़ा होगा और शायद वह यह चीजें पढ़े या ना पढ़े. लेकिन यह बहुत निराशाजनक है. केवल इस वजह से कि वह मेरा बच्चा है, इससे वह किसी से कम या ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं हो जाता. बच्चे बच्चे होते हैं. वह बीमार था और मामले चल रहे थे. यह मुझे बहुत अजीब लगता है.' हालांकि शाहरुख बहुत खुश हैं और इतना खूबसूरत बच्चा पाकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं.

उन्होंने कहा, 'वह बहुत प्यारा, सुंदर और खूबसूरत दिखता है. वह एक खुशनुमा बच्चा है. वह बहुत खुशी लेकर आता है. उसके साथ होना मजेदार होता है. हर कोई उसके साथ रहना चाहता है. उस बच्चे में बहुत मासूमियत और प्रेम है. वह बहुत प्यारा है. बच्चे उसे पसंद करते हैं. मैं उसे पसंद करता हूं.'

Advertisement
Advertisement