scorecardresearch
 

सिगरेट पीने पर जिसने लगाई शाहरुख की डांट, उन किशोरी अम्मा को यादकर भावुक हुए किंग खान

एक्ट्रेस किशोली बलाल के निधन के बाद पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है. उनके जाने से हर कोई काफी दुखी हो चला है. एक्टर शाहरुख खान तो काफी ज्यादा भावुक हो चले हैं. उन्होंने उनकी याद में एक स्पेशल पोस्ट भी लिखा है-

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

अनुभवी एक्ट्रेस किशोरी बलाल का मंगलवार रात को बेंगलुरू में निधन हो गया. उन्होंने बेंगलुरू के ही एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. किशोरी लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उनकी उम्र भी काफी ज्यादा हो चली थी. उनके निधन के बाद बॉलीवुड और टॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. उन्हें हर किसी ने अपने अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की. अब क्योंकि किशोरी बलाल ने शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश में भी अहम किरदार निभाया था इसलिए किंग खान ने भी उन्हें याद किया है.

मुझे स्मोकिंग करने पर डांटती थीं-शाहरुख खान

शाहरुख खान ने किशोली बलाल को याद कर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. वो लिखते हैं 'उनकी आत्मा को शांति को मिले. किशोली अम्मा की बहुत याद आएगी. मैं कभी नहीं भूल सकता कि वो किस तरीके से मुझे स्मोकिंग करने से रोकती थीं और फटकार भी लगाती थीं. अल्लाह उनका ध्यान रखें'.

Advertisement

View this post on Instagram

May her soul rest in peace. Kishori ‘Amma’ will be sorely missed. Especially how she used to reprimand me for smoking. May Allah look after her.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

बता दें, किशोली बलाल ने कई कन्नड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने लंबे करियर में कई यादगार फिल्में भी की और कई सदाबहार किरदार भी निभाए. लेकिन बॉलीवुड उन्हें हमेशा कावेरी अम्मा के रूप में याद रखता है. किशोरी ने फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान की मां का किरदार निभाया था. उस किरदार का नाम कावेरी अम्मा था. उस फिल्म में उनकी नेचुरल एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी.

Bhojpuri Holi Song 2020: होली से पहले वायरल हुआ ये भोजपुरी गाना, 1 करोड़ बार देखा गया

आशुतोष गोवारिकर ने किया याद

स्वदेश फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने भी किशोरी बलाल को याद किया है. वो ट्वीट करते हैं 'किशोरी  बलाल के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. अपने दयालु और ईमानदार व्यक्तित्व के लिए आप हमेशा याद रखी जाएंगी. आपकी स्वदेश में कावेरी अम्मा का किरदार तो कोई भूल ही नहीं सकता. आपकी बहुत याद आएगी.'

बिग बॉस में सिद्धार्थ के साथ हुए झगड़ों पर बोलीं रश्मि, उनके बात करने के तरीके से है नफरत

किशोली बलाल कितनी बेहतरीन अदाकार थीं, इसको इसी बात से समझा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर भी उनको कई लोगों ने श्रद्धाजलि अर्पित की. सभी ने उनके निधन पर सांत्वना प्रकट की है.

Advertisement
Advertisement