एक ओर जहां अमिताभ बच्चन टि्वटर फॉलोअर्स के कम होने से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान अपने फॉलोअर्स बढ़ने का जश्न मना रहे हैं.
शाहरुख खान के टि्वटर पर 3.3 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. इसका जश्न उन्होंने अजीब तरह से मनाया. शाहरुख ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे खुशी में स्विमिंग पूल में जम्प करते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान के साथ दिखा सुहाना का कूल अंदाज, देखें PHOTOS
शाहरुख ने इसे फैन्स को अपना तोहफा बताया है. वे आंखों पर काला चश्मा लगाकर, बदन पर सूट पहनकर स्वीमिंग पूल में कूद गए. शाहरुख ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "मैं हमेशा प्लान करके काम नहीं करता हूं लेकिन आज की अलसाई दोपहर में सीमित तैराकी योग्यता के साथ मैं यही कर सकता हूं. मुझे जज नहीं करना, सिर्फ फील करना….’
बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज में शाहरुख खान फॉलोअर्स के मामले में नंबर वन हैं. उनके 3 करोड़ 32 लाख फॉलोअर्स हैं. शाहरुख जब फॉलोअर्स के मामले में किसी आंकड़े को छूते हैं तो वे इसी तरह जश्न मनाते हैं. शाहरुख ने कहा है कि उनकी इस एक्टिविटी को फील किया जाए, जज नहीं.This didn’t go as planned...but on a lazy Sunday afternoon, with my limited floatation expertise..this is the best I could do! Judge nahi karna, feel karna...Thx. pic.twitter.com/50miTK7QKK
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 11, 2018
शाहरुख की बेटी का ये पोज इंटरनेट पर Viral, फैंस बोले- ब्यूटी क्वीन
शाहरुख फिल्म जीरो में नजर आएंगे. उन्होंने फिल्म 'जीरो' के सेट पर सह-कलाकार अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ हाल ही में रिक्शे की सवारी का आनंद लिया. शाहरुख खान ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की, जिसमें वह रिक्शा चलाते हुए दिख रहे हैं और अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ पीछे बैठी हैं. इस दौरान वे खुश नजर आ रहे थे.