scorecardresearch
 

3.3 करोड़ फॉलोअर्स पूरे होने पर शाहरुख ने लगाई डुबकी, कहा-जज मत करना

एक ओर जहां अमिताभ बच्चन टि्वटर फॉलोअर्स के कम होने से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान अपने फॉलोअर्स बढ़ने का जश्न मना रहे हैं. शाहरुख खान के टि्वटर पर 3.3 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. इसका जश्न उन्होंने अजीब तरह से मनाया. शाहरुख ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे खुशी में स्व‍िमिंग पूल में जम्प करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
वीडियो में शाहरुख खान
वीडियो में शाहरुख खान

एक ओर जहां अमिताभ बच्चन टि्वटर फॉलोअर्स के कम होने से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान अपने फॉलोअर्स बढ़ने का जश्न मना रहे हैं.

 शाहरुख खान के टि्वटर पर 3.3 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. इसका जश्न उन्होंने अजीब तरह से मनाया. शाहरुख ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे खुशी में स्व‍िमिंग पूल में जम्प करते नजर आ रहे हैं.

शाहरुख खान के साथ दिखा सुहाना का कूल अंदाज, देखें PHOTOS

शाहरुख ने इसे फैन्स को अपना तोहफा बताया है. वे आंखों पर काला चश्मा लगाकर, बदन पर सूट पहनकर स्वीमिंग पूल में कूद गए. शाहरुख ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "मैं हमेशा प्लान करके काम नहीं करता हूं लेकिन आज की अलसाई दोपहर में सीमित तैराकी योग्यता के साथ मैं यही कर सकता हूं. मुझे जज नहीं करना, सिर्फ फील करना….’

Advertisement
बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्र‍िटीज में शाहरुख खान फॉलोअर्स के मामले में नंबर वन हैं. उनके 3 करोड़ 32 लाख फॉलोअर्स हैं. शाहरुख जब फॉलोअर्स के मामले में किसी आंकड़े को छूते हैं तो वे इसी तरह जश्न मनाते हैं. शाहरुख ने कहा है कि उनकी इस एक्ट‍िविटी को फील किया जाए, जज नहीं.

शाहरुख की बेटी का ये पोज इंटरनेट पर Viral, फैंस बोले- ब्यूटी क्वीन

शाहरुख फिल्म जीरो में नजर आएंगे. उन्होंने फिल्म 'जीरो' के सेट पर सह-कलाकार अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ हाल ही में रिक्शे की सवारी का आनंद लिया. शाहरुख खान ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की, जिसमें वह रिक्शा चलाते हुए दिख रहे हैं और अनुष्का शर्मा और  कटरीना कैफ पीछे बैठी हैं. इस दौरान वे खुश नजर आ रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement