बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के लिए न्यू ईयर की धमाकेदार शुरुआत हुई है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'जीरो' का टीजर रिलीज किया गया है और इस फिल्म के टीजर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. वहीं ट्विटर पर शाहरुख खान के फॉलोअर्स ने भी अपना प्यार दिखाया है और सबको पीछे छोड़ते हुए शाहरुख खान के फॉलोअर्स की संख्या 3.2 करोड़ के पार हो गई है.
शाहरुख ने मंगलवार सुबह इस बात का जिक्र करते हुए एक ट्वीट करते हुए पोस्ट किया है कि इतना सारा प्यार! ZERO18 की शुरुआत बढ़िया हुई. 3.2 करोड़ लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया.
शाहरुख को बताया राजपाल यादव, टि्वटर पर ऐसे उड़ा 'जीरो' का मजाक
इतना सारा प्यार!!! #2ZERO18 की शुरुआत बढ़िया हुई...
3.2 करोड़ लोगो के प्यार के लिए शुक्रिया।
Thank u to the 32 million on Twitter! pic.twitter.com/ODZc4Bq1RT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 1, 2018Advertisement
बता दें कि शाहरुख के बाद मेगा स्टार अमिताभ बच्चन नके 3.24 करोड़ फॉलोअर्स है तो वहीं सलमान के 2.99 करोड़ और आमिर के 2.26 करोड़ फॉलोअर्स हैं.
शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म के टाइटल की घोषणा की गई है. फिल्म के जीरो टाइटल के पीछे की कहानी बताते हुए निर्देशक आनंद राय ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा- फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर पटकथा के बारे में अनुमान लगाना गलत होगा. हमने फिल्म में ज़ीरो की महत्ता को दर्शाने की कोशिश की है.
जीरो में शाहरुख का 'निकर अवतार', साल के अंत में रिलीज होगी फिल्म
.@aanandlrai sir, title kab announce karna hai? Ya 2018 mein bhi gaaliyan khaani hain?! @AnushkaSharma #KatrinaKaif pic.twitter.com/nGdd7EcH96
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 31, 2017
आनंद ने कहा कि कोई भी आदमी दुनिया में संपूर्ण नहीं है. इसमें कुछ गलत भी नहीं जो इंसान जैसा है, उसे खुद पर फक्र होना चाहिए. भगवान ने सभी को प्राकृतिक रूप से अधूरा ही बनाया है. मगर हमें हताश न होकर खुद के अधूरेपन को सेलिब्रेट करना चाहिए.