एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. वो शो शादी मुबारक में नजर आएंगी. शो का पहला प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है. इसमें राजश्री ठाकुर के अपोजिट मानव गोहिल हैं. मानव गोहिल बेहतरीन एक्टर हैं. दोनों को शो में साथ में देखना काफी दिलचस्प होगा. शो के प्रोमो में दोनों स्टार्स के कैरेक्टर को इंट्रोड्यू कराया गया है.
प्रोमो में राजश्री ठाकुर, सीधी-सादी और सुलझी हुई महिला के किरदार में हैं. वहीं मानव गोहिल उनके अपोजिट इंसान हैं. शो का प्रोमो स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है. प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- क्या शादी मुबारक होने के लिए सारे 36 गुण मिलना जरूरी है?
मालूम हो कि निर्माता शशि-सुमीत मित्तल ने इस सीरियल का नाम 'शादी मुबारक' रखने से पहले 'लव यू ज़िन्दगी' रखा था.
View this post on Instagram
जल्द आएगा सीरियल अनुपमा में ट्विस्ट, शो में होगी इन तीन स्टार्स की एंट्री
एक फ्रेम में दिखीं एकता कपूर की 4 'नागिन', हिना खान का फुल लुक रिवील
शो में कैसा है किरदार?
आजतक से बातचीत में राजश्री ने बताया था कि शो उनके किरदार का नाम है प्रीती. प्रीती बहुत ही सीधी-सादी लड़की है. उन्होंने कहा, "मेरा कैरेक्टर जो है वो राजस्थानी औरत का है जो साड़ी में ही नज़र आएगी. बहुत ही छोटे से गांव में पली बढ़ी है. उसके विचार बहुत सादे हैं, उसका पहनावा भी बहुत सादा है. प्रीती नाम है इस कैरेक्टर का. बस यहीं तक बताना चाहिए मुझे क्योंकि आगे की स्टोरी बता दूंगी तो मज़ा ख़राब हो जाएगा.
वहीं मानव की बात करें तो वो इससे पहले कलर्स के सीरियल केसरी नंदन और सब टीवी के सीरियल तेनाली रामा में नज़र आ चुके हैं.