शाहरुख खान के बेटे अबराम की आए दिन क्यूट तस्वीरें सामने आती रहती हैं. कभी शाहरुख तो कभी आर्यन या सुहाना इंस्टाग्राम पर अबराम की फोटो शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में शाहरुख ने अबराम की एक तस्वीर पोस्ट की है. शाहरुख के मुताबिक, उन्होंने यह तस्वीर तब खींची जब अबराम उन्हें किक करने वाले थे.
अबराम सोशल मीडिया पर काफी हिट हैं. कुछ महीने पहले आईपीएल के दौरान अबराम और परिणीति चोपड़ा की तलावर बाजी करते हुए वीडियो वायरल हुई थी.
दो दिन पहले गौरी खान ने आर्यन, अबराम और सुहाना की कलर करते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.