scorecardresearch
 

क्या आपने देखी शाहरुख के बेटे अबराम की ये क्यूट तस्वीर?

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान सोशल मीडिया पर अपने क्यूटनेस के लिए छाए रहते हैं. हाल ही में शाहरुख ने अबराम की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें अबराम किक करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान और अबराम खान
शाहरुख खान और अबराम खान

शाहरुख खान के बेटे अबराम की आए दिन क्यूट तस्वीरें सामने आती रहती हैं. कभी शाहरुख तो कभी आर्यन या सुहाना इंस्टाग्राम पर अबराम की फोटो शेयर करते रहते हैं.

हाल ही में शाहरुख ने अबराम की एक तस्वीर पोस्ट की है. शाहरुख के मुताबिक, उन्होंने यह तस्वीर तब खींची जब अबराम उन्हें किक करने वाले थे.

अबराम सोशल मीडिया पर काफी हिट हैं. कुछ महीने पहले आईपीएल के दौरान अबराम और परिणीति चोपड़ा की तलावर बाजी करते हुए वीडियो वायरल हुई थी.

दो दिन पहले गौरी खान ने आर्यन, अबराम और सुहाना की कलर करते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.

Well a father also feels the first kick of the baby, albeit differently....Ouch!!!

A photo posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

 

Advertisement
Advertisement