scorecardresearch
 

बर्थडे पर सलमान ने किया 'बेबी को बेस पसंद है' पर डांस, VIDEO

अपने जन्मदिन पर फार्म हाउस में रखी गई पार्टी में इस गाने पर थिरके सलमान, देखें वीडियो.

Advertisement
X
सलमान  खान
सलमान खान

हर बार की तरह इस साल भी सलमान खान का 52वां जन्मदि‍न उनके पनवेल स्थि‍त फार्महाउस पर मनाया जा रहा है. फार्म हाउस में आयोजित इस पार्टी में जाने माने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जानी मानी हस्तियां पहुंची थीं. सलमान भी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन को खूब एंजॉय करते दिखे.

सलमान खान अपने बर्थडे पर भी करने वाले हैं ये काम, जानें पूरा प्लान

सलमान खान के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर इस पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान फिल्म सुल्तान के हिट सॉन्ग बेबी को बेस पसंद है पर थि‍रकते नजर आए. इस वीडियो में सलमान खान को डांस फ्लोर पर गेस्ट्स के साथ थि‍रकते देखा जा सकता है.

Baby ko base psand ha💃🏻Birthday celebrations😍 💜 #HappyBirthdaySalman #HappyBirthdaySalmanKhan . . . #sk #salmankhan #salman #beinghuman #beinghumanecycle 🚲 #beingsalmankhan 👨🏻‍🎤#kingofheartssalmankhan 👑 #tigerzindahai 🐯 #swagseswagat #sultan 👊🏻 #judwaa 👬 #judwaa2 👬

Advertisement

A post shared by Salman Khan 👑 (@kingofheartssalmankhan) on

पनवेल फॉर्म हाउस में बर्थडे पार्टी करेंगे सलमान, नहीं होंगे शाहरूख

अपनी हालिया रिलीज फिल्म टाइगर जिंदा है की सक्सेस को एंजॉय कर रहे सलमान का बर्थडे केक का भी उनकी इस फिल्म के साथ कनेक्शन नजर आया. सलमान खान के विशाल बर्थडे केक में उनकी हिट फिल्मों की तस्वीरें सजाई गईं थी जिनमें टाइगर जिंदा है भी शामिल थी. बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी इस फिल्म सलमान ने एक बार फि‍र अपने स्टारडम की मिसाल पेश की है.

Advertisement
Advertisement