'यादों की बारात' और 'तुम बिन जाऊं कहां' जैसे सदाबहार गाने देने वाले संगीतकार आर.डी. बर्मन उर्फ पंचम दा को सर्च इंजन गूगल ने सोमवार को उनके 77वें जन्मदिवस पर याद किया.
गूगल ने अपने होमपेज डूडल पर उनकी और उन्होंने जिन चुनिंदा फिल्मों के गानों में संगीत दिया उनकी छवि उकेरी. आर.डी. बर्मन का जन्म 27 जून, 1939 को कोलकाता में हुआ था. उन्हें प्यार करने वाले लोग उन्हें प्यार से पंचम दा पुकारते थे.
पंचम दा ने लता मंगेशकर, किशोर कुमार और आशा भोसले जैसे दिग्गज गायक-गायिकाओं के गानों में संगीत दिया था. उनका संगीत और उनकी संजोई धुनें आज भी संगीत प्रेमियों की हर पीढ़ी को प्रेरणा देती हैं.
पंचमदा का 1994 में निधन हो गया. वह उस वक्त 54 साल के थे, लेकिन संगीत जगत को दी उनकी सौगात आज भी बरकरार है.