सारा अली खान ने हाल ही में एक जूलरी कंपनी के लिए फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट की एक तस्वीर सारा ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. तस्वीर पर सारा के फैंस ने मजेदार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने सारा को रेड चिली बताया है तो किसी ने शादी का प्रपोजल भी दे दिया है.
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर रेड कलर के लहंगे में एक तस्वीर शेयर की. इस फोटोशूट में सारा गोल्ड जूलरी पहने हुए नजर आ रही हैं. सारा का ये ट्रेडिशनल अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इसमें कोई शक नहीं कि सारा अली खान अब बॉलीवुड का पॉपुलर फेस बन चुकी हैं. यही वजह है कि सारा कई मशहूर विज्ञापनों में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
I’ll take the cake with the cherry on top 🎂🍰🍒🍓🌹💋🐞💄🎈 @tbz1864
View this post on Instagram
I know I am but summer to your heart, and not the full four seasons of the year🌻💐🌷🌺🌸🌞 @bazaarindia
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल सारा अली खान, इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' में कार्तिक आर्यन संग शूट कर रही हैं. इससे पहले सारा की एक्टर रणवीर सिंह के साथ 'सिम्बा' रिलीज हुई थी.
सारा अली खान की पर्सनल लाइफ भी इन दिनों लाइमलाइट में हैं. सारा और कार्तिक दोनों की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा में है. दोनों को बीते दिनों साथ में ईद मनाते हुए देखा गया था. कार्तिक ने सारा के साथ ईद के मौके पर खास तस्वीर शेयर की थी.