बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इशारों-इशारों में कई बार इस बात को जाहिर कर चुकी हैं कि वह कार्तिक आर्यन को पसंद करती हैं. टीवी शो कॉफी विद करण में उन्होंने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना चाहेंगी. इसके अलावा रिपोर्ट्स ये भी आईं कि कार्तिक रूटीन से सारा को जिम छोड़ने जाते हैं. अब खबर है कि दोनों की बढ़ती नजदीकियों पर सारा की मां अमृता सिंह नाराज हैं.
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के करीब आने से सारा की मां अमृता सिंह नाराज हैं. रिपोर्ट है कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सारा की पर्सनल लाइफ प्रभावित हो रही हैं और वह लगातार कार्तिक के साथ लिंक होने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबर है कि सारा से उनकी मां ने करियर पर फोकस करने के लिए कहा है.
View this post on Instagram
जहां तक बार सैफ अली खान की है तो खबर है कि सारा के कार्तिक के साथ लिंक होने को लेकर पापा सैफ अली खान को कोई आपत्ति नहीं है. कार्तिक आर्यन के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है और वह कोई भी ऐसा बयान नहीं दे रहे हैं जिससे उन्हें दिक्कत हो. कार्तिक ने कम बजट वाली अब तक जितनी फिल्में की हैं उन्होंने शानदार बिजनेस किया है.
View this post on Instagram
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म लव आज कल 2 में काम करते नजर आएंगे. शूटिंग की कई तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं जिनमें कार्तिक कभी यंग लड़के का तो कभी एक उम्रदराज शख्स का किरदार निभाते दिख रहे हैं. फिल्म में कार्तिक कई अलग-अलग लुक्स में नजर आने वाले हैं और सारा अली खान की यह तीसरी फिल्म है. सारा ने करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से की थी और इसके बाद वह फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ नजर आईं.