scorecardresearch
 

पद्मावत: प्रमोशन के लिए इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में नजर आएंगे भंसाली और रणवीर

फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी की रिलीज की जाएगी. इसी बीच खबर है कि संजय लीला भंसाली फिल्म के प्रमोशन के लिए टीवी शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में रणवीर सिंह के नजर आ सकते हैं...

Advertisement
X
संजय लीला भंसाली
संजय लीला भंसाली

विवादों से घि‍री फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी की रिलीज की हो रही है. इसी बीच खबर है कि संजय लीला भंसाली फिल्म के प्रमोशन के लिए टीवी शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में रणवीर सिंह के नजर आ सकते हैं.

हाल ही में फिल्म को लेकर जारी विवाद को देखते हुए ये फैसला लिया गया था कि फिल्म का ज्यादा प्रचार नहीं किया जाएगा. लेकिन फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में जाने का फैसला लिया है. 

पद्मावत पर बैन खारिज, SC ने कहा- राज्य संभालें कानून-व्यवस्था

फिल्म में खि‍लजी बने रणवीर सिंह भी शो में नजर आ सकते हैं. रणवीर सहित फिल्म के दूसरे लीड एक्टर शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण को फिल्म का प्रमोशन करते या मीडिया में फिल्म के बारे में ज्यादा बातें करते हुए अभी तक नहीं देखा गया.

Advertisement

साथ ही अपने समय के तीन बड़े फिल्म निर्माता करण जौहर, रोहित शेट्टी और संजय लीला भंसाली को किसी पब्लिक मंच में एक साथ देखना भी रोचक होगा. हाल ही में करण जौहर ने फिल्म 'पद्मावत' की तारीफ करते हुए संजय लीला भंसाली के काम को सराहा था.

क्या इस एक बड़ी वजह से भंसाली चाहते हैं 25 जनवरी को ही रिलीज हो 'पद्मावत'

उन्होंने फिल्म के दृश्यों की तारीफ करते हुए कहा था कि मौजूदा दौर में अगर देखा जाए तो संजय ऐसे एकलौते फिल्म निर्देशक हैं जिनकी फिल्म के दृश्यों की झलक अद्भभुत होती है और इसका कोई दूसरा सानी नहीं हैं. उनकी फिल्मों जैसे विजुअल्स और किसी दूसरे निर्देशक की फिल्मों में नहीं देखने मिलते.

हाल में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पर चार राज्यों में बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में बहस हुई. सुप्रीम कोर्ट ने चार राज्यों में बैन को असंवैधानिक करार दे दिया. वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने निर्माताओं का पक्ष रखा. साल्वे ने कहा कि सेंसर बोर्ड की ओर से पूरे देश में फ़िल्म के प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट मिला है. ऐसे में राज्यों का प्रतिबंध असंवैधानिक है. उसे हटाया जाए.

Advertisement
Advertisement