scorecardresearch
 

संजय गुप्ता बनाएंगे 'कांटे' का सीक्वेल?

निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता जो इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म 'जज़्बा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबर है कि वह अपनी फिल्म 'कांटे' की सीक्वेल बना सकते हैं, संजय दत्त के रिहा होकर आने के बाद.

Advertisement
X
फिल्म कांटे का सीक्वल बनेगा
फिल्म कांटे का सीक्वल बनेगा

निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म 'जज़्बा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबर है कि वह अपनी फिल्म 'कांटे' की सीक्वेल बना सकते हैं, संजय दत्त के रिहा होकर आने के बाद.

खबरों के मुताबिक, उन्होंने पिछले दिनों जब भी संजय दत्त से मुलाकात की, उनको सीक्वेल बनाने का ख्याल आया. जहां 'कांटे' फिल्म में ऐसा दिखाया गया था की सारे किरदार मर चुके हैं, उसे आगे बढ़ाते हुए संजय गुप्ता ऐसा प्रतीत करा सकते हैं कि वह किरदार मरे ही नहीं थे.

तो कह सकते हैं की अगर 'कांटे' की सीक्वेल बनी, तो फिर से अमिताभ बच्चन, महेश मांजरेकर और संजय दत्त एक बार फिर से रुपहले परदे पर एक साथ दिखाई दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement