scorecardresearch
 

'कौन बनेगा करोड़पति' शो के लॉन्च होने से पहले टीबी से जूझ रहे थे अमिताभ बच्चन

साल 2000 में अमिताभ बच्चन ने छोटे पर्दे पर 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) से दस्तक दी थी. इस शो ने सफलता के नए कीर्तिमान रचे थे. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस केबीसी की शुरुआत से पहले अमिताभ बच्चन टीबी से जूझ रहे थे.

Advertisement
X
महानायक अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन

साल 2000 में अमिताभ बच्चन ने छोटे पर्दे पर 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) से दस्तक दी थी. इस शो ने सफलता के नए कीर्तिमान रचे थे. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस केबीसी की शुरुआत से पहले अमिताभ बच्चन टीबी से जूझ रहे थे.

यह खुलासा किसी और ने नहीं, खुद अमिताभ बच्चन ने किया है. वृन्हमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बिगबी को हाल ही में टीबी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. अमिताभ ने कहा, 'जब मुझे इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए कहा गया तो मैं तुरंत राजी हो गया, क्योंकि मैं खुद टीबी के चलते परेशानी झेल चुका हूं.'

अमिताभ ने कहा कि बीएमसी के अभियान 'टीबी हारेगा, भारत जीतेगा' से जुड़कर व‍ह काफी गर्व महसूस कर रहे हैं.

(इनपुट-भाषा)

Advertisement
Advertisement