संजय दत्त अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ फिल्मी पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने को तैयार हैं. साहब बीवी गैंगस्टर-3, टोरबाज और प्रस्थानम से उनकी आगामी फिल्में हैं. मूवी प्रस्थानम का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. जिसमें संजय दत्त का दमदार डायलॉग सुनने को मिलता है.
फिल्म के मोशन पोस्टर में संजय दत्त कुर्ता-धोती में दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में खेत-खलिहान नजर आ रहे हैं. पोस्टर में संजय का बैक लुक देखने को मिल रहा है. साथ ही एक दमदार डायलॉग सुनाई दे रहा है. जिसमें संजय कह रहे हैं ''हक दोगे तो रामायण शुरू होगी, छीनोगे तो महाभारत.''
Haq doge toh Ramayan shuru hogi, chhinoge toh Mahabharat! Presenting the official poster of #Prassthanam@PrassthanamFilm @SanjayDuttsProd @devakatta @mkoirala @bindasbhidu @ChunkyThePanday @AmyraDastur93 @alifazal9 #MaanayataDutt @Sandy_Bhargava @satyajeet_dubey pic.twitter.com/ByTnphusHp
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) July 10, 2018
मरने से कुछ देर पहले सुनील दत्त ने संजू के इस एक्टर को लिखा था लेटर
पोस्टर को एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. प्रस्थानम उनके प्रोडक्शन तले बन रही है. ये फिल्म तेलुगु सुपरहिट फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक है. मूवी में जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, अमायरा दस्तूर, अली फजल नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि मनीषा संजय दत्त की पत्नी के रोल में दिखेंगी. इसे देव कट्टा डायरेक्ट कर रहे हैं.
संजू देखकर मनीषा कोइराला की मां ने किया था ऋषि कपूर को फोन!
मूवी की सबसे खास बात ये है कि इसमें संजय दत्त और जैकी श्रॉफ 11 साल बाद साथ नजर आएंगे. इससे पहले उन्हें फिल्म एकलव्य में साथ देखा गया था.