सलमान खान अपनी सारी एक्स-गर्लफ्रेंड्स के क्लोज रहे हैं. संगीता बिजलानी, कटरीना कैफ उनके ज्यादातर फैमिली इवेंट्स में नजर आती हैं.
हालांकि कुछ दिनों से संगीता बिजलानी को सलमान के घर की पूजा या पार्टी में नहीं देखा जा रहा है. खबरों की माने तो दोनों की दोस्ती में दरार आ चुकी है और इसके पीछे यूलिया वंतूर का हाथ है.
14 साल की शादी टूटने के बाद, EX सलमान की लाइफ में वापस लौटी थीं संगीता
SpotboyE ने सूत्र के हवाले से लिखा है- यूलिया और संगीता एक ही जिम में वर्कआउट करती हैं. वहां एक छोटी सी बात पर यूलिया ने तमाशा कर दिया था, उसके बाद से संगीता ने खान परिवार से दूरी बना ली है.

संगीता अंतिम बार सलमान के साथ 2016 के नवंबर में दिखी थीं. उसके बाद से संगीता खान परिवार के किसी भी सदस्य से नहीं दिखी हैं. शुक्रवार की रात को अर्पिता खान के घर दिवाली पार्टी में भी संगीता नहीं आई थीं.
देर रात जुड़वां-2 देखने पहुंचे सलमान खान, यूलिया वंतूर भी आईं नजर
इतना ही नहीं संगीता ने सोशल मीडिया से खान परिवार के सभी सदस्य को अनफॉलो कर दिया है. इसके जवाब में अलविरा खान अग्निहोत्री, अतुल अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा ने भी उन्हें अनफॉलो कर दिया है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि आयुष शर्मा और यूलिया वंतूर उन्हें अब भी फॉलो करते हैं.