सलमान के पाकिस्तानी फैंस के लिए खुशखबरी है, उनके स्टार सलमान ने कहा है कि अगर उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का प्रीमियर पाकिस्तान में हो तो वे पाकिस्तान घूमने जाएंगे.
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की कहानी में दोनों देशों का जिक्र है. कहानी में पाकिस्तान की एक लड़की भारत में गुम हो जाती है जिसे सलमान किसी तरह पाकिस्तान उसके घर पहुंचाने का प्रयास करते हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका निभाई है. फिल्म में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के सीन भी हैं.
कबीर खान और सलमान खान ने अंतिम बार फिल्म 'एक था टाइगर ' में साथ काम किया था. फिल्म पर आरोप लगे थे कि वह पाकिस्तान की गलत छवि को दिखाती है, लेकिन इस बार फिल्म में ऐसा कुछ नही है. इस फिल्म को देश के सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. सलमान चाहते हैं कि लगे हाथ उनकी फिल्म का प्रीमियर भी वहां हो जाए.
'बजरंगी भाईजान' ईद पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम रोल में हैं.