scorecardresearch
 

सलमान ने की अक्षय और एमी की जमकर तारीफ

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के प्रोमोज में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन 'काफी अच्छे' लग रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान (फाइल फोटो)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के प्रोमोज में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन 'काफी अच्छे' लग रहे हैं.

सलमान ने शनिवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, 'फिल्म 'सिह इज ब्लिंग' देखने जा रहा हूं. सुना है यह बहुत मजेदार है. प्रोमोज में अक्की और एमी अच्छे लग रहे हैं.'

फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' शुक्रवार प्रदर्शित हुई. फिल्म में लारा दत्ता और के के मेनन भी प्रमुख भूमिका में है. फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 20.67 करोड़ रुपये की कमाई की. इस बीच, सलमान अभिनीत 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर एक अक्टूबर को प्रदर्शित हुआ.

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर भी हैं, फिल्म 12 नवंबर को प्रदर्शित होगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement