scorecardresearch
 

सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा करेंगे एक्टिंग

जल्द ही सलमान खान के छोटे जीजा भी एक्टिंग करते नजर आ सकते हैं. हम बात कर रहे हैं सलमान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की.

Advertisement
X
Arpita, Aayush and Salman khan
Arpita, Aayush and Salman khan

जल्द ही सलमान खान के छोटे जीजा भी एक्टिंग करते नजर आ सकते हैं. हम बात कर रहे हैं सलमान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की.

बताते हैं कि आयुष एक्टर बनना चाहते हैं. इसे देखते हुए खान परिवार उन्हें अपनी किसी होम प्रॉडक्शन फिल्म में लॉन्च करेगा. एक बॉलीवुड गॉसिप वेबसाइट ने परिवार के हवाले से यह खबर दी. इसके मुताबिक सलीम खान के पूरे परिवार को इस बात का एहसास है कि आयुष की सिनेमा में बहुत दिलचस्पी है . खास तौर पर एक्टिंग में. ऐसे में अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला तो जल्द ही उन्हें मौका मिलेगा. हालांकि परिवार अभी इस मामले में चुप्पी बरतने के पक्ष में है. जब तक चीजें पूरी तरह से तय न हो जाएं, तब तक इस पर ज्यादा बात न करना ही मुनासिब माना जा रहा है.

आयुष शर्मा दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन हैं. उनकी नवंबर में सलमान की बहन अर्पिता से भव्य समारोह में शादी हुई थी. उसके बाद से आयुष लगातार मीडिया के फोकस में हैं. पिछले दिनों वह अर्पिता के भाई अरबाज खान के प्रॉडक्शन की फिल्म डॉली की डोली के ट्रेलर लॉन्च में नजर आए थे. उस दौरान वह शर्मीले लग रहे थे. अब लगता है कि शर्म तोड़कर एक्शन के बोल सुन हरकत में आने का वक्त जल्द आने को है.

Advertisement
Advertisement