बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपना 50वां बर्थडे मनाया. इस मौके पर सलमान ने जो केक काटा वो सभी मेहमानों को काफी पसंद आया. लेकिन इस केक की कीमत सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
तीन लेयर वाला यह शानदार केक सभी की आंखों को भाया. अपने बेहतरीन लुक के अलावा इस केक की कीमत भी एक बम जितनी बैठी-कुल एक लाख रुपये. जी हां, एक रिपोर्ट के अनुसार यह केक सलमान की बहन अर्पिता ने ऑर्डर पर बनवाया था और उन्हीं की डिमांड पर इसे सजाया गया था. जाहिर है अर्पिता ने भाई के केक के लिए कीमत को ध्यान में नहीं रखा होगा.
27 दिसंबर को सलमान के बर्थडे पर उन्हें बधाई देने बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां पनवेल में सलमान के फॉर्महाउस पर पहुंची थीं. इसमें उनके सभी करीबी दोस्त और घरवाले शामिल थे. इसके अलावा फॉर्महाउस के बहार सलमान के फैन्स का भी तांता लगा रहा. बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के बीच सलमान की गर्लफ्रेंड लूलिया वांतूर भी इस मौके पर मौजूद थीं.