सलमान खान बॉलीवुड में नए चेहरों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं. सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर, डेजी शाह से लेकर उन्होंने कई लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक दिया है. अब वो नूतन की पोती प्रनूतन को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं.
कुछ समय पहले सलमान ने अपने दोस्त के बेटे जहीर इकबाल को भी बॉलीवुड में एंट्री देने की बात कही थी. खबरों की मानें तो जहीर और प्रनूतन, सलमान खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. फिल्म को नीतिन कक्कड़ डायरेक्ट करेंगे.
नूतन की कॉपी हैं उनकी पोती, देखें PHOTOS


जहीर इकबाल, इकबाल रतनासी के बेटे हैं. वहीं, प्रनूतन, नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी हैं. सलमान और मोहनीश ने एक साथ 'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार किया', 'हम साथ-साथ हैं' जैसी फिल्मों में काम किया है.
हेमा नहीं ये एक्ट्रेस थीं संजीव कुमार का पहला प्यार, सेट पर पड़ा था थप्पड़
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रनूतन ने कहा था- 'मैं बॉलीवुड में काम करने का इंतजार नहीं कर सकती. मुझे लगता है कि मैं किसी भी और हर प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकती हूं. हालांकि फिल्म अच्छे बैनर और डायरेक्टर की होनी चाहिए.'