scorecardresearch
 

सलमान की नजर में विराट कोहली हैं 'मेट्रोसेक्सुअल'

सल्लू भाई अपने साथ के कलाकारों के साथ अपनी तुलना करते रहने की वजह से अक्सर सुर्ख‍ियों में रहते हैं. लेकिन इस बार तो वो इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली पर भी फब्तियां कस बैठे क्यूंकि विराट का मूड़ी नेचर उनसे मेल खाता है. इसके चलते उन्होंने विराट को 'मेट्रोसेक्सुअल' करार दे दिया.

Advertisement
X
सलमान खान अौर विराट कोहली
सलमान खान अौर विराट कोहली

सल्लू भाई अपने साथ के कलाकारों के साथ अपनी तुलना करते रहने की वजह से अक्सर सुर्ख‍ियों में रहते हैं. लेकिन इस बार तो वो इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली पर भी फब्तियां कस बैठे, क्योंकि विराट का मूडी नेचर उनसे मेल खाता है. इसके चलते उन्होंने विराट को 'मेट्रोसेक्सुअल' करार दे दिया.

सलमान खान हाल ही में एक ज्वेलरी स्टोर के लॉन्च के लिए दुबई पहुंचे थे. वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का जिक्र शुरू हो गया. लेकिन जैसे ही सल्लू भाई की तुलना विराट कोहली के साथ उनके गुड लुक्स और मूडी बिहेवियर के लिए की गई, सल्लू भाई बयान दे बैठे कि मुझे नहीं लगता मैं विराट कोहली की तरह हूं. वे काफी मेट्रोसेक्सुअल है और मैं नहीं हूं.

अनुष्का शर्मा के बॉयफ्रेंड विराट को उन्होंने एक ऐसा लड़का बताया, जो अपने लुक्स के लिए बहुत चिंतित रहता है और जिसे शॉपिंग करना पसंद है. फिर बड़ी चतुराई से उन्होंने टॉपिक चेंज कर दिया और अपनी पर्सनल लाइफ के लक्ष्य के बारे में बात करने लगे. उनके लिए शादी इतनी जरूरी नहीं है, जितनी कि उनकी बच्चों की इच्छा.

Advertisement

फिलहाल सलमान इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं और जब भी उनसे शादी को लेकर कोई सवाल किया जाता है, वो उसे मजाक में टाल देते हैं.

फिलहाल सल्लू भाई अपनी अगली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए सोनम कपूर के साथ गुजरात में शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement