scorecardresearch
 

'भारत' के लिए कटरीना को मिली डेट, सलमान ने शाहरुख को कहा-थैंक्स

शाहरुख खान ने सलमान के लिए अपनी फिल्म जीरो की डेट शिफ्ट कर दी. यही नहीं सलमान ने इसके लिया शाहरुख को शुक्रिया भी कहा है. साथ ही उन्होंने कटरीना कैफ को भी थैंक्स कहा है जो प्रियंका की जगह फिल्म में शामिल हुई हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना कैफ
सलमान खान और कटरीना कैफ

सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों कलाकार पर्सनल लाइफ में तो अच्छा बॉन्ड शेयर करते ही हैं साथ ही प्रोफेशनल लाइफ में भी दोनों को एक दूसरे की मदद करते देखा जाता है. ऐसा ही एक उदाहरण तब देखने को मिला जब शाहरुख खान ने सलमान के लिए अपने फिल्म की डेट शिफ्ट कर दी. यही नहीं सलमान ने इसके लिया शाहरुख का शुक्रियाअदा भी किया है. साथ ही उन्होंने कटरीना कैफ को भी थैंक्स करा है जो प्रियंका की जगह फिल्म में शामिल हुई हैं.

सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- कटरीना का दिल बहुत बड़ा है. उसने शाहरुख से इस बारे में बात की और भारत के लिए डेट फिक्स की. साथ ही शाहरुख खान के भी इस फैसले का मैं धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने भारत के लिए अपनी फिल्म जीरो की डेट शिफ्ट की. फिल्म के लिए वो बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मैंने भी फिल्म में काम किया है. फिल्म के एक गाने का मैं हिस्सा हूं.

Advertisement

सलमान ने ये भी बताया कि कटरीना कैफ फिल्म के किरदार के लिए पहली पसंद थी. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म में काम करने की इच्छा जताई और उन्हें अलि अब्बास जफर ने ये रोल दे दिया. बता दें कि प्रियंका ने कुछ समय पहले भारत की स्टार कास्ट में शामिल होने के बाद पिल्म से अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद कटरीना को फिल्म में कास्ट किया गया है.

जीरो में शाहरुख खान के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. वहीं फिल्म भारत में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ की जोड़ी फिर से नजर आएगी. पिछले बार दोनों 2017 की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में साथ नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑपिस पर सफल साबित हुई थी.

Advertisement
Advertisement