scorecardresearch
 

IIFA में सलमान ने किया खुलासा- क्यों नहीं लेते अवॉर्ड

IIFA इवेंट के दौरान सलमान खान ने बताया कि वो अवॉर्ड क्यों नहीं लेते.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

आमिर खान को लोगों ने आज तक किसी अवॉर्ड फंक्शन में नहीं देखा है. ना तो वो कभी अवॉर्ड लेते हैं और ना ही किसी फंक्शन में परफॉर्म ही करते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि सलमान खान कभी अवॉर्ड क्यों नहीं लेते. सलमान को अवॉर्ड शोज में परफॉर्म करते तो बहुत बार देखा गया है लेकिन अवॉर्ड लेते नहीं. सलमान फिलहाल IIFA अवॉर्ड्स के लिए न्यूयॉर्क में हैं.

IIFA: सलमान बोले- मुझे सिर्फ एक ही डेट याद, वो है कटरीना का B'Day

वहां उन्होंने बताया कि वो स्टेज पर सिर्फ परफॉर्म करने जाते हैं. उन्हें अवॉर्ड्स में बिल्कुल यकीन नहीं है. सलमान ने कहा- मुझे कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिला. मेरे ख्याल से मैंने बस एक बार सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता था, जो मैं कभी घर लेकर नहीं गया. मुझे अवॉर्ड्स नहीं पुरस्कार पसंद है. बहुत पहले एक मैगजीन के एडिटर ने मुझे अवॉर्ड शो में आने के लिए रिक्वेस्ट किया. मुझे फिल्म मैंने प्यार किया के लिए नॉमिनेट किया गया था. उनका कहना था कि अगर मैं आऊंगा तो मुझे अवॉर्ड दे दिया जाएगा.

Advertisement

बच्चन फैमिली ने आखि‍र क्यों IIFA को किया Boycott, क्या सलमान है वजह?

उन्होंने आगे बताया कि जब उन्होंने नॉमिनेशन अनाउंस किया तो जैकी श्रॉफ, सलमान खान और किसी और का नाम लिया गया. जब मैंने अपना नाम सुना तो उठ गया. उसी समय अनाउंस किया गया कि विनर जैकी श्रॉफ हैं. उस दिन मैंने कसम खाई कि मैं कभी वापस नहीं आऊंगा.

मैं कभी अवॉर्ड नहीं लेता. बस परफॉर्म करता हूं. अगर मेरे खराब परफॉर्मेंस के लिए मुझे इतने पैसे मिलते हैं, तो मैं बहुत खुश हूं.

सलमान 15 जुलाई को IIFA में परफॉर्म करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement