scorecardresearch
 

दिवाली पर रिलीज होगी सलमान खान की राधे? क्या है ट्रेड एक्सपर्ट की राय

तरण ने बताया कि अभी तो बस वेट एंड वॉच सिचुएशन है. कुछ सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है. सब कुछ अप्रत्याशित है लेकिन एक चीज जो मैं कह सकता हूं वो ये है कि बड़ी फिल्में अब फेस्टिवल्स को टारगेट करेंगी.

Advertisement
X
राधे का पोस्टर
राधे का पोस्टर

कोरोना का कहर दुनिया पर ऐसा बरपा कि खेल, सिनेमा, बाजार और ना जाने कितने क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए. भारत में इससे निपटने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया जिसके चलते फिल्मों की शूटिंग जहां की तहां रुक गई. जो फिल्में बन चुकी थीं उन्हें भी रिलीज करना मुमकिन नहीं हो सका क्योंकि सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया. जिन फिल्मों की रिलीज टली उनमें सूर्यवंशी जैसी बड़ी फिल्म भी शामिल थी. सलमान खान स्टारर फिल्म राधे की शूटिंग भी कोरोना के चलते रोक दी गई.

इसका नतीजा ये हुआ कि इस साल दबंग खान अपने फैन्स को ईद पर ईदी नहीं दे पाएंगे. आइए जानते हैं कि विशेषज्ञों का इस पर क्या कहना है? टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया, "क्योंकि ईद पर फिल्मों की रिलीज नहीं हो सकेगी इसलिए अगला फेस्टिव सीजन दिवाली और क्रिसमस होगा. राधे के बारे में अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. सब कुछ अप्रत्याशित है लेकिन एक चीज जो मैं कह सकता हूं वो ये है कि बड़ी फिल्में अब फेस्टिवल्स को टारगेट करेंगी."

Advertisement

तरण ने बताया, "अभी तो बस वेट एंड वॉच सिचुएशन है. कुछ सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है." बात करें सलमान खान की तो वह लॉकडाउन के चलते पनवेल के अपने फार्महाउस में फंसे हुए हैं. सलमान अपने फार्महाउस पर रहकर ही लगातार अपनी फिजीक पर काम कर रहे हैं और अपने शरीर को पहले से कहीं ज्यादा बल्की बना रहे हैं. सलमान खान की ये तैयारी उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान अपनी फिजीक का खास ख्याल रख रहे हैं ताकि लॉकडाउन खुलते ही वह राधे के क्लाइमैक्स पर काम शुरू कर सकें.

कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया

जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द

जल्द करेंगे यूट्यूब चैनल की शुरुआत

एक्टर के करीबी सूत्र के मुताबिक, सलमान खान बहुत जल्द अपना खुद का यूट्यूब चैनल 'बीइंग सलमान खान' लॉन्च करने की घोषणा करने वाले हैं. ये खबर निश्चित रूप से सभी प्रशंसकों के लिए एक खुश खबरी है क्योंकि वे अपने सुपरस्टार के साथ जुड़ने और उनके जीवन को अधिक करीब से जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. ये चैनल एक ऐसा मंच होगा जहां वो अपने प्रशंसकों के लिए निजी जीवन के पलों को साझा करेंगे.

Advertisement
Advertisement