scorecardresearch
 

ऐसे उड़ रहा है रेस 3 के ट्रेलर का मजाक, इन सीन्स को बताया फनी

सलमान खान की फिल्म रेस 2 के ट्रेलर के ये सीन्स सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल.

Advertisement
X
 रेस 2 में सलमान खान
रेस 2 में सलमान खान

मंगलवार को रिलीज हुए सलमान खान की फिल्म रेस 3 के ट्रेलर को यूट्यूब पर 92 लाख से ज्यादा दर्शक मिल चुके हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में एक्टर्स को अलग अलग एक्शन अवतार में देखा जा सकता है. ट्रेलरी रिलीज के साथ ही सलमान के एक्शन सीन्स भी चर्चा में आ गए. जहां कुछ यूजर्स ने रेस 3 के ट्रेलर को पसंद किया है वहीं कुछ यूजर्स इस बेहद खराब भी बता रहे हैं.

जब सलमान ने बॉबी देओल से कहा- मामू, शर्ट उतारेगा? मिला ये जवाब

फिल्म के कई एक्शन सीन्स से लेकर डायलॉग्स को बिना सिर पैर के बताया जा रहा है. देखें ट्विटर पर रेस 3 के ट्रेलर को लेकर यूजर्स की प्रतिक्र‍िया:

ट्रेलर के इन सीन्स के अलावा फैन्स ने डायलॉग्स को भी लॉजिकलेस बताया है. जैसे कि डेजी शाह का एक डायलॉग- "Our business is our business. None of your business"?

रेस-3 में सलमान खान का सबसे खतरनाक स्टंट, ट्रेलर में दिखी झलक

15 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल, अनिल कपूर भी स्टंट करते दिखाई देगें. इस फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान और रमेश तौरानी हैं और इसे डायरेक्ट किया है रेमो डिसूजा ने.

यहां देखें रेस 3 का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement