सलमान खान भले ही अभी 'सुल्तान' के प्रमोशन में बिजी हों लेकिन उनके लिए उनकी फैमिली से बढ़कर कुछ नहीं है. उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने ट्विटर पर सलमान और अपने बेटे आहिल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
एक तस्वीर में सलमान आहिल के माथे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं. अर्पिता ने फोटो के साथ कि ये मेरे फेवरेट्स हैं! इसके लिए में भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं...
अर्पिता और आयूष ने 2014 में एक ग्रांड सेरेमनी में शादी की थी. हाल ही में तीनों यूएस से लम्बी छुट्टी बिता के लौटे हैं. आप को बता दें कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी 'सुल्तान' में सलमान एक 'रेसलर' की भूमिका में नजर आएंगे.My Favourites ❤️ them! Blessed with the best can't thank god enough 🙏🏻@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/QQZRwXUsgP
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) June 2, 2016