सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' के नए गाने का टीजर रिलीज हो गया है. गाने का नाम 'सेलफिश' है और इसे आतिफ असलम और यूलिया वंतूर ने गाया है. यह गाना 25 मई को रिलीज होगा. इसमें बॉबी देओल और जैकलीन फर्नांडिस की केमेस्ट्री दिखाई देगी. टीजर को बॉबी देओल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
check this out .. #Selfish on @gaana : https://t.co/akQQPdSa5h
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 24, 2018
बॉबी देओल पर सलमान मेहरबान, रेस 3 के बाद दिलाई एक और फिल्म
गाने की खास बात ये है कि इसे खुद सलमान ने लिखा है. सलमान ने ट्विटर पर जैकलीन की एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें वो रेड साड़ी में नजर आ रही हैं. इसमें कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा जैकलीन कितनी प्यारी लग रही हैं.
How chweet iz she lukin :) @Asli_Jacqueline pic.twitter.com/dFkXBJfOiW
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 24, 2018
'सेलफिश' के अलावा जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया गाना 'हीरिए' भी रिलीज किया जा चुका है. 'रेस 3', 'रेस' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. फिल्म में सलमान खान, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस के अलावा अनिल कपूर, डेजी शाह और साबिक सलीम भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे. अनिल कपूर इकलौते ऐसे कलाकार हैं जो रेस सीरीज के तीनों पार्ट में शामिल हैं. फिल्म 15 जून को रिलीज होगी.