कोरोना वायरस की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पूरा शेड्यूल गड़बड़ा गया है. फिल्मों की रिलीज डेट से लेकर शो की लॉन्चिंग तक आगे खिसकी है. अब खबर है कि देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 14 इस साल देरी से दस्तक दे सकता है.
बिग बॉस 14 पर कोरोना का ग्रहण
मालूम हो, सलमान खान के इस शो का फैंस को पूरे साल इंतजार रहता है. लेकिन कोरोना काल में जैसे कि सब कुछ बदल गया है. इसलिए बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में शुरू होने वाला सलमान खान का शो बिग बॉस इस साल देरी से शुरू होगा. सूत्र के अनुसार, बिग बॉस 14 अक्टूबर के आखिर में शुरू हो सकता है. शो में एंटर करने से पहले सभी 16 कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट होगा.
बोरिंग है स्वरा भास्कर की रसभरी, कमजोर कहानी को अपने रिस्क पर देखें
''घर को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा, घर में रखे सभी आइटम को भी सैनिटाइज किया जाएगा. शूटिंग के वक्त पूरी शेफ्टी बरती जाएगी. 16 कंटेस्टेंट्स में से 13 सेलेब्स होंगे और 3 कॉमनर होंगे. मेकर्स ने अभी 30 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है. जिसमें से सिर्फ 16 लोग ही बिग बॉस हाउस में जाएंगे.''
फैंस के लिए गुडन्यूज, दिवाली-क्रिसमस पर रिलीज होगी अक्षय-रणवीर की फिल्म सूर्यवंशी-83
बिग बॉस में इस साल की थीम भी यूनीक होगी. खबरों का कहना है कि बिग बॉस 14 जंगल थीम पर बेस्ड होगा. अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स में सीजन 14 के लिए जिन सेलेब्स के नाम सामने आए हैं. उनमें अलीशा पंवार, आंचल खुराना, आकांक्षा पुरी, जैस्मिन भसीन, मानसी श्रीवास्तव, साहिल खान, शांतिप्रिया शामिल हैं.
हालांकि अभी इन सभी बातों पर ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. देखना होगा कि कोरोना की वजह से बिग बॉस में दर्शकों को क्या क्या फेरबदल देखने को मिलेंगे.