फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में कया रहा खास. सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया को अलविदा कहे 15 दिन हो चुके हैं. लेकिन उनके फैंस और परिवारवाले अभी तक सुशांत के जाने के गम से उबर नहीं पाए हैं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने फेसबुक पर भाई के प्रार्थना सभा की एक तस्वीर शेयर की है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल में सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की. शोएब ने बताया कि वे 2016 में सुशांत सिंह से मिले थे लेकिन उन्हें अफसोस है कि उन्होंने तब सुशांत से बातचीत नहीं की.
सुशांत की बहन ने शेयर की प्रार्थना सभा की फोटो, भाई को दी आखिरी विदाई
सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया को अलविदा कहे 15 दिन हो चुके हैं. लेकिन उनके फैंस और परिवारवाले अभी तक सुशांत के जाने के गम से उबर नहीं पाए हैं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने फेसबुक पर भाई के प्रार्थना सभा की एक तस्वीर शेयर की है. श्वेता ने पोस्ट में लिखा- एक आखिरी प्यार और सकारात्मकता भरी विदाई मेरे छोटे भाई को. आशा करती हूं कि आप जहां भी रहो खुश रहो. हम आपको हमेशा ही प्यार करेंगे. तस्वीर में सुशांत की प्रार्थना सभा में उनके पिता, बहन समेत परिवार के दूसरे सदस्य ध्यान लगाकर बैठे हुए हैं
सलमान को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराना गलत, बोले शोएब अख्तर
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत किसी को भी हजम नहीं हो पा रही है. कुछ प्रशंसक तो पूरी तरह से टूट चुके हैं तो कुछ ऐसे हैं जो आक्रोश में हैं. कोई नेपोटिज्म को सुशांत के सुसाइड करने की वजह मान रहा है तो कोई सलमान खान के साथ सुशांत के मनमुटाव को भी उनकी मौत का आधार बता रहा है. पुलिस इनवेस्टिगेशन चल रही है. इसी बीच कुछ लोग सलमन खान के सपोर्ट में भी उतरते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि सुशांत की मौत का जिम्मेदार सलमान खान को ठहराना सही नहीं है. इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का नाम भी शामिल हो गया है.
जब रामायण में ऑफस्क्रीन हुआ 'लंका और इंडिया' का मैच, मजेदार है किस्सा
अब तक हम रामायण के कई किस्सों से वाकिफ हो चुके हैं. इस बार रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने एक दिलचस्प एपिसोड के बारे में जानकारी दी जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने रामायण सीरियल के लक्ष्मण और मेघनाद के बीच युद्ध सीन पर चर्चा की. सुनील लहरी ने बताया कि लक्ष्मण और मेघनाद के बीच जो युद्ध का सीन था उस एपिसोड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. एक्टर ने कहा- 'दूरदर्शन पर टेलीकास्ट इस एपिसोड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. 7.77 बिलियन लोगों ने इस एपिसोड को देखा था.
सुशांत से 4 साल पहले मिले थे शोएब अख्तर, बताया किस बात का है पछतावा
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल में सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की. शोएब ने बताया कि वे 2016 में सुशांत सिंह से मिले थे लेकिन उन्हें अफसोस है कि उन्होंने तब सुशांत से बातचीत नहीं की. सुशांत संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए शोएब ने कहा- मैं सुशांत से भारत में मुंबई के ओलिव में मिला था. सच कहूं तो सुशांत मुझे बहुत ज्यादा कॉन्फिटेंड नहीं दिखे थे. वे मेरे पास से अपना सिर नीचे की तरफ झुकाकर निकल गए थे. तब मेरे दोस्त ने मुझे कहा था कि ये हीरो एमएस धोनी की फिल्म कर रहा है.
गर्लफ्रेंड पत्रलेखा संग निकले राजकुमार राव, अक्षय भी ऑफिस के बाहर आए नजर
अनलॉक 1.0 में धीरे-धीरे अब स्टार्स अपने घर से निकलने लगे हैं. सरकार की गाइडलाइन्स के तहत शूटिंग्स की शुरुआत भी हो गई है. फिलहाल किसी फिल्म के शूटिंग रिज्यूम होने को लेकर कोई खबर नहीं आई है लेकिन एक्टर्स स्टूडियोज के बाहर जरूर स्पॉट किए गए हैं. पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार ने सरकार के एक कैंपेन के लिए शूटिंग की थी. यह कैंपेन काम पर वापस लौट रहे लोगों को कोरोना से सावधान करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए बनाया गया था.