scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुकेगा सलमान खान का तूफान, दूसरे दिन भी कमाई के कीर्तिमान

सलमान खान ईद के बादशाह कहे जाते हैं और उनकी फिल्म भारत की पहले दिन की कमाई ने इसे साबित भी कर दिया है. उम्मीद के मुताबिक़ फिल्म ने दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई की है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान ईद के बादशाह कहे जाते हैं और उनकी फिल्म 'भारत' की पहले दिन की कमाई ने इसे साबित भी कर दिया है. बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान का जादू साफ नजर आ रहा है. भारत ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. फिल्म साल 2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. मूवी ने 42.3 करोड़ का बिजनेस किया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ की कमाई की है. इस लिहाज से फिल्म मजह 2 दिनों में ही 73.30 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म की कमाई की रफ्तार से साफ है कि मूवी तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू लेगी. तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा, "भारत ने दूसरे दिन शानदार कमाई की है. वर्किंग डे पर भी मूवी ने 31 करोड़ का बिजनेस किया. मल्टीप्लेक्स में सामान्य गिरावट देखी गई, जबकि सिंगल स्क्रीन्स ने इसे संभाला. शाम और रात के शो में शानदार परफॉर्मेंस दिखने को मिली. कुल मिलाकर, 2-दिन शानदार हैं. बुधवार 42.30 करोड़, गुरुवार 31 करोड़. टोटल- 73.30 करोड़."

Advertisement

पहले द‍िन की कमाई के मामले में मूवी, सलमान, कटरीना और अली अब्बास जफर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. मूवी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. ये फिल्म 2019 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड कलंक के नाम था. कलंक ने 21.60 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम ने भारत में पहले दिन 53 करोड़ की कमाई की थी. तो उस लिहाज से भारत दूसरी बड़ी ओपनर है.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी है भारत-पाकिस्तान के उस बंटवारे की है. जिसमें भारत यानी सलमान अपने स्टेशन मास्टर प‍िता (जैकी श्रॉफ) और छोटी बहन को खो द‍िया. 10 साल का भारत दोनों की तलाश शुरू करता है और वो 70 साल का हो जाता है. इस बीच भारत की जर्नी, सर्कस से अरब और माल्टा से होते हुए ह‍िंदुस्तान तक आती है. इसी के साथ ही फिल्म में तमाम ट्विस्ट आते हैं. मूवी में कटरीना कैफ,सुनील ग्रोवर और आस‍िफ शेख, दिशा पाटनी भी अहम रोल में हैं. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. मूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement

पहले दिन फिल्म ने बनाए ये 6 रिकॉर्ड

1. सलमान-कटरीना कैफ-अब्बास जफर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

2. साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर

3. सलमान ने अपनी ईद र‍िलीज फिल्मों का तोड़ा र‍िकॉर्ड

4. सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर 

5. 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी भारत

6. सबसे बड़ी रिलीज 

Advertisement
Advertisement