सलमान खान सुल्तान की सक्सेस के बाद अपने फैमिली और खास दोस्तों के साथ मजेदार वक्त गुजारते नजर आ रहे हैं. बुधवार को सलमान खान
अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वांतूर संग नजर आए.
यूं तो सलमान अकसर यूलिया संग कैमरे में कैद ना हों इस वजह से पार्टी इवेंट्स पर उनके साथ नजर आने से कतराते हैं लेकिन आखिरकार वह यूलिया संग मीडिया की नजर में आ ही गए.
दरअसल सलमान खान सुल्तान की सक्सेस पार्टी में यूलिया संग पहुंचे. इस पार्टी में खान परिवार के कई मेंबर्स भी पहुंचे. सलमान खान के फैन क्लब ने सलमान और यूलिया की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं.
Salman Khan @BeingSalmanKhan Spotted with Iulia Vantur Yesterday pic.twitter.com/7nQ0mm1h3u
— Salman Khan Universe (@univsalman1) July 14, 2016
सलमान और यूलिया के एक साथ इस पार्टी में पहुंचने की खबर ने फिर से सुपरस्टार के इस रोमानियन ब्यूटी संग रिश्ते को लेकर सवाल उठा दिए हैं. क्योंकि सलमान चाहे ही यूलिया को अपनी अजीज दोस्त बताएं लेकिन खास पार्टीयों और इवेंट्स पर अकसर अपनी इस खास दोस्त के साथ नजर आना कुछ और ही बयां करता है...