scorecardresearch
 

गूगल ने सलमान को बताया Worst Indian Actor, रेस 3 है वजह?

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी रेस 3 बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा रही है, लेकिन गूगल के मुताबिक सलमान सबसे खराब भारतीय एक्टर हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी 'रेस 3' बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा रही है, लेकिन गूगल के मुताबिक सलमान सबसे खराब भारतीय एक्टर हैं. अगर आप गूगल पर Worst Indian Actor या  Worst Bollywood Actor लिख कर सर्च करेंगे तो गूगल का जवाब सलमान खान होगा.

ट्विटर पर भी इस बात की चर्चा लोग कर रहे हैं.

Box office: Race 3 की कमाई 100 करोड़ के पार, जीत पाएगी 300cr की रेस?

एक यूजर ने लिखा- गूगल पर  "worst bollywood actor" सर्च करिए और परिणाम रिप्लाई करिए.

एक यूजर ने लिखा- गूगल गलत नहीं हो सकता.

#SalmanKhan #worstbollywoodactor

एक यूजर ने लिखा- गूगल सच में ?

ऐसा होने के पीछे कारण यह हो सकता है कि बहुत से लोगों ने सलमान की तस्वीर, आर्टिकल या पोस्ट शेयर करते समय  "Worst Bollywood Actor" कीवर्ड या टैग में लिखा होगा. 'रेस 3' को भी अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. हो सकता है क्रिटिक्स ने 'रेस 3' के रिव्यू में "Worst Bollywood Actor" कीवर्ड या टैग का प्रयोग किया हो. इसी वजह से सर्च रिजल्ट में सलमान का नाम आ रहा है.

Advertisement

ऐसे उड़ रहा सलमान की रेस-3 का मजाक, पढ़ें 10 मजेदार जोक्स

'रेस 3' में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह हैं. फिल्म 15 जून को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 3 दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

इसके पहले गूगल की एक और गलती तब सामने आई थी जब गूगल पर भारत का पहला प्रधानमंत्री सर्च करने पर नाम तो जवाहरलाल नेहरू का आ रहा था, लेकिन तस्वीर तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिखा रहा था.

रेस-3 में सलमान को देख क्रेजी हुए फैंस, थियेटर के अंदर किया डांस

सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि भारत के पहले वित्त मंत्री या रक्षा मंत्री भी सर्च करने पर तस्वीर तत्कालीन मंत्रियों का ही दिखा रहा था.

Advertisement
Advertisement