सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी 'रेस 3' बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा रही है, लेकिन गूगल के मुताबिक सलमान सबसे खराब भारतीय एक्टर हैं. अगर आप गूगल पर Worst Indian Actor या Worst Bollywood Actor लिख कर सर्च करेंगे तो गूगल का जवाब सलमान खान होगा.
ट्विटर पर भी इस बात की चर्चा लोग कर रहे हैं.
Box office: Race 3 की कमाई 100 करोड़ के पार, जीत पाएगी 300cr की रेस?
एक यूजर ने लिखा- गूगल पर "worst bollywood actor" सर्च करिए और परिणाम रिप्लाई करिए.
Search "worst bollywood actor" on Google and reply your search result. 😊
— serenesat (@serenesat) June 17, 2018
एक यूजर ने लिखा- गूगल गलत नहीं हो सकता.
#SalmanKhan #worstbollywoodactor
#google just can't be wrong#SalmanKhan #worstbollywoodactor pic.twitter.com/y0VNmDNafh
— Mohit (@Mohitpadhiar) June 18, 2018
एक यूजर ने लिखा- गूगल सच में ?
@Google seriously?? #worstbollywoodactor #Google #WeirdThingsIveGoogled pic.twitter.com/HDMFUZH52Q
— AkshataBhandari (@akshataa1593) June 18, 2018
Okay I tried 'Worst Bollywood Actor' and the result didn't surprise me but THIS did pic.twitter.com/VKRwqp33UG
— Africa ke jungalon ki zehreeli titli 🦋 (@thickskinnedaf) June 17, 2018
ऐसा होने के पीछे कारण यह हो सकता है कि बहुत से लोगों ने सलमान की तस्वीर, आर्टिकल या पोस्ट शेयर करते समय "Worst Bollywood Actor" कीवर्ड या टैग में लिखा होगा. 'रेस 3' को भी अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. हो सकता है क्रिटिक्स ने 'रेस 3' के रिव्यू में "Worst Bollywood Actor" कीवर्ड या टैग का प्रयोग किया हो. इसी वजह से सर्च रिजल्ट में सलमान का नाम आ रहा है.
ऐसे उड़ रहा सलमान की रेस-3 का मजाक, पढ़ें 10 मजेदार जोक्स
'रेस 3' में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह हैं. फिल्म 15 जून को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 3 दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
इसके पहले गूगल की एक और गलती तब सामने आई थी जब गूगल पर भारत का पहला प्रधानमंत्री सर्च करने पर नाम तो जवाहरलाल नेहरू का आ रहा था, लेकिन तस्वीर तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिखा रहा था.
रेस-3 में सलमान को देख क्रेजी हुए फैंस, थियेटर के अंदर किया डांस
सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि भारत के पहले वित्त मंत्री या रक्षा मंत्री भी सर्च करने पर तस्वीर तत्कालीन मंत्रियों का ही दिखा रहा था.