scorecardresearch
 

सलमान और शाहरुख देखेंगे अक्षय की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग'

अक्षय कुमार की 'सिंह इज ब्लिंग' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर फिल्म की कामयाबी का डंका बजा दिया है. दर्शकों के साथ साथ बॉलीवुड स्टार्स भी इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं. बाकी कई स्टार्स के अलावा बालीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान भी इस फिल्म को देखने जा रहें है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और सलमान खान
शाहरुख खान और सलमान खान

अक्षय कुमार की 'सिंह इज ब्लिंग' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर फिल्म की कामयाबी का डंका बजा दिया है. दर्शकों के साथ साथ बॉलीवुड स्टार्स भी इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं. बाकी कई स्टार्स के अलावा बालीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान भी इस फिल्म को देखने जा रहें है.

खबरों के मुताबिक उद्योगपति कुमार मंगलम बिडला और अनिल अंबानी ने भी इस फिल्म को देखा और सराहा है. वहीं सलमान खान ने भी अक्षय कुमार की फिल्म को ट्विटर पर प्रमोट किया है. सलमान खान ने ट्वीट कर अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की तारीफ की है.

सूत्रों की मानें तो सलमान और शाहरुख जल्द 'सिंह इज ब्लिंग' देख सकते हैं. हालांकि अक्षय इन दिनों विदेश में अपनी अगली फिल्म 'हाउसफुल 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह भी खबरें है कि सलमान का परिवार पहले ही यह फिल्म देख चुका है. खैर अब अक्षय की फिल्म सिंह इज ब्लिंग को लेकर शाहरुख और सलमान की क्या प्रतिक्र‍िया आती है इसका सबको इंतजार रहेगा.

Advertisement
Advertisement