scorecardresearch
 

हिट एंड रन केस: आज हो सकता है सलमान खान की किस्मत का फैसला

हिट एंड रन मामले में एक्टर सलमान खान की अपील पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला बुधवार को आ सकता है. इस केस में मुंबई सेशंस कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई थी.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

हिट एंड रन मामले में एक्टर सलमान खान की अपील पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला बुधवार को आ सकता है. इस केस में मुंबई सेशंस कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई थी. जिसके खिलाफ सलमान ने हाईकोर्ट में अपील की थी. हाईकोर्ट ने उन्हें अपील का निपटारा होने तक जमानत दी हुई है.

न्यायमूर्ति एआर जोशी ने मंगलवार को भी सलमान की अपील पर अदालत का फैसला लिखवाने का काम जारी रहा. सलमान ने मुंबई की एक सत्र अदालत द्वारा उन्हें दी गई पांच साल की सजा को चुनौती दी है.

न्यायाधीश ने ब्लड के सैंपल लेने से लेकर इसे ले जाने, संरक्षित रखने और अल्कोहल की मौजूदगी की जांच तक कई खामियों का जिक्र किया. न्यायाधीश ने कहा कि विसंगतियां और गायब संबंध महत्वपूर्ण जैविक सबूत पर संदेह पैदा करता है.

हादसे के बाद, सलमान को बांद्रा के सरकारी भाभा अस्पताल भेजा गया. हालांकि खून के सैंपल लेने की सुविधा नहीं होने पर बांद्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक किशन शेंगल ने उन्हें सरकारी जेजे अस्पताल भेजा जहां डाॅक्टर शशिकांत पवार ने उनका खून का नमूना लिया था.

Advertisement
Advertisement