सुपरस्टार सलमान खान एडवांस टैक्स भरने के मामले में बॉलिवुड के असली 'सुल्तान' साबित हुए हैं. उन्होंने मौजूदा फाइनेशियल ईयर के लिए 16 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स भरा है.
एडवांस टैक्स भरने के मामले में बॉलिवुड में सलमान खान के बाद दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार और रितिक रोशन हैं. दोनों स्टार्स ने 11-11 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के तौर पर अदा कर इस पायदान को छुआ है. सितंबर 2016 तक के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा फाइनेशियल ईयर में सलमान 16 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स भर चुके हैं. पिछले साल सलमान ने इतने ही वक्त में 11 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स भरा था. बता दें कि सितंबर तक आधे साल के ही आंकड़े आते हैं. . बता दें कि सितंबर तक आधे साल के ही आंकड़े आते हैं. पिछले साल इस अवधि तक अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स के तौर पर 18 करोड़ रुपए भरे थे.

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' इस साल ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. इस फिल्म ने करीब 584 करोड़ रुपए की कमाई की. ये फिल्म भारतीय फिल्मों के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म साबित हुई.

एडवांस टैक्स भरने में इस साल तीसरे स्थान पर 7.8 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के रूप में देने वाले एक्टर रणबीर कपूर हैं. उन्होंने पिछले साल 4 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स भरा था.
लिस्ट में सबसे ताज्जुब की बात है कि टीवी के स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एडवांस टैक्स के मामले में आमिर खान को पीछे छोड़ दिया है. इस साल सितंबर तक कपिल ने 6.06 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स भरा है. वहीं आमिर खान ने 3.7 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के तौर पर भरे हैं. यही नहीं हाल में कपिल ने ट्वीट कर यह जानकारी भी दी थी कि वह पिछले 5 साल से 15 करोड़ रुपए आईटी रिटर्न्स के तौर पर भर रहे हैं. जिस तरह कपिल ने इस फाइनेशियल ईयर में आधे साल के लिए 6.06 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के तौर पर भरे हैं, इससे उनका वो दावा करीब-करीब सही नजर आता है.

फिलहाल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या रॉय बच्चन और शाहरुख खान के एडवांस टैक्स के बारे में जानकारी नहीं दी है. डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन तीन स्टार्स ने भी सितंबर 2016 तक अपना एडवांस टैक्स भर दिया होगा लेकिन उसकी जानकारी नहीं दी जा सकती क्योंकि तीनों स्टार्स जांच के दायरे में है. अमिताभ और ऐश्वर्या जहां पनामा पेपर्स लीक को लेकर वहीं शाहरुख दुबई और गल्फ देशों में निवेश को लेकर जांच के दायरे में हैं. बाकी सितारों में करीना कपूर ने एडवांस टैक्स के तौर पर 2 करोड़ और शाहिद कपूर ने 1.75 करोड़ रुपए भरे हैं. सबसे हैरानी की बात यह है कि अजय देवगन ने 20 लाख रुपए का एडवांस टैक्स के तौर पर भु्गतान किया है . ये शायद इसलिए है क्योंकि 6 करोड़ की सवालिया रकम के खिलाफ अजय देवगन ने पहले ही अपील दाखिल कर रखी है.